खबर शहर , AMU: मारपीट मामले में दो छात्र निलंबित, तीन छात्रों को कारण बताओ नोटिस – INA

एएमयू के एसएस नॉर्थ हॉल में छात्रों के दो गुटों में हुई मारपीट मामले में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दो छात्र को निलंबित कर दिया है। तीन छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

29 सितंबर की रात छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए थे। इसमें एक गुट से जुड़े छात्रों ने दूसरे छात्र गुट के पीएचडी छात्र को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घटना के मूल में एएमयू की पूर्व छात्रा को मानसिक रूप से प्रताड़ित करना बताया जा रहा है।

यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर प्रो. मोहम्मद वसीम अली ने बताया कि मारपीट के मामले में कुलपति के आदेश पर बीटेक छात्र अयान नियाजी, बीआरटीटी छात्र प्रखर प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया है, जबकि छात्र खालिद मेराज उर्फ अरहान पंडित, मोहम्मद यहिया, शाबान को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

बता दें कि 29 सितंबर को एसएस नॉर्थ हॉल में एमएम हॉल में रह रहा पीएचडी का छात्र रविवार रात 10:30 बजे एसएस नॉर्थ हॉल पहुंचा। आरोप है कि पीएचडी कर रहा पश्चिम बंगाल का छात्र कश्मीर की छात्रा को मोबाइल फोन पर मैसेज के जरिये प्रताड़ित कर रहा था। इसी को लेकर उनमें कहासुनी हो गई और मारपीट हो गई थी। इसमें पीएचडी छात्र को चोटें आई थीं, जिसे जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।


Credit By Amar Ujala

Back to top button