खबर शहर , Special Trains: त्योहारी सीजन में 120 नियमित के बीच चलेंगी 50 विशेष ट्रेनें, ट्रैक पर बढ़ा दबाव – INA
त्योहार विशेष ट्रेनों का संचालन पांच अक्तूबर से शुरू हो जाएगा। रेलवे बरेली होते हुए अब तक 50 त्योहार विशेष ट्रेनों की समय सारिणी जारी कर चुका है। इनमें 42 ट्रेनों का संचालन वाया रामपुर-बरेली-शाहजहांपुर और आठ का वाया चंदौसी-बरेली कैंट-शाहजहांपुर किया जाएगा।
इन रूटों पर अप-डाउन 120 ट्रेनों का संचालन पहले से हो रहा है। ऐसे में अतिरिक्त त्योहार विशेष ट्रेनों के संचालन के दौरान समयबद्धता बड़ी चुनौती होगी। हालांकि, रेलवे ने मालगाड़ियों को दूसरी लाइनों पर शिफ्ट करने का निर्णय लिया है।
बरेली में ब्लास्ट: JCB के पंजे में फंस रहे थे मांस के लोथड़े… हर ओर तबाही का मंजर, अपनों को खोजती रहीं आंखें
त्योहार विशेष ट्रेनों का संचालन पांच अक्तूबर से 20 नवंबर के बीच किया जाना है। इन्हीं दिनों नवरात्र, दशहरा, दीपावली, भैयादूज, छठ पूजा जैसे बड़े त्योहार हैं। नियमित ट्रेनें पहले से फुल हैं। ऐसे में त्योहारी सीजन के लिए लोग विशेष ट्रेनों में सीट बुक करा रहे हैं। दिल्ली-लखनऊ रूट पर ज्यादा ट्रैफिक होने के कारण ट्रेनों की लेटलतीफी आम है।
सामान्य दिनों में भी नियमित ट्रेनें चार-पांच घंटे तक इंतजार करा रही हैं। दिल्ली-लखनऊ रेलखंड की औसत स्पीड कम होने के कारण भी समस्या रहती है। ऐसे में त्योहार विशेष ट्रेनों के दबाव को देखते हुए रेलवे समयबद्धता बनाए रखने के लिए तैयारियों में जुटा हुआ है।