खबर शहर , Special Trains: त्योहारी सीजन में 120 नियमित के बीच चलेंगी 50 विशेष ट्रेनें, ट्रैक पर बढ़ा दबाव – INA

त्योहार विशेष ट्रेनों का संचालन पांच अक्तूबर से शुरू हो जाएगा। रेलवे बरेली होते हुए अब तक 50 त्योहार विशेष ट्रेनों की समय सारिणी जारी कर चुका है। इनमें 42 ट्रेनों का संचालन वाया रामपुर-बरेली-शाहजहांपुर और आठ का वाया चंदौसी-बरेली कैंट-शाहजहांपुर किया जाएगा। 

इन रूटों पर अप-डाउन 120 ट्रेनों का संचालन पहले से हो रहा है। ऐसे में अतिरिक्त त्योहार विशेष ट्रेनों के संचालन के दौरान समयबद्धता बड़ी चुनौती होगी। हालांकि, रेलवे ने मालगाड़ियों को दूसरी लाइनों पर शिफ्ट करने का निर्णय लिया है। 

बरेली में ब्लास्ट: JCB के पंजे में फंस रहे थे मांस के लोथड़े… हर ओर तबाही का मंजर, अपनों को खोजती रहीं आंखें

त्योहार विशेष ट्रेनों का संचालन पांच अक्तूबर से 20 नवंबर के बीच किया जाना है। इन्हीं दिनों नवरात्र, दशहरा, दीपावली, भैयादूज, छठ पूजा जैसे बड़े त्योहार हैं। नियमित ट्रेनें पहले से फुल हैं। ऐसे में त्योहारी सीजन के लिए लोग विशेष ट्रेनों में सीट बुक करा रहे हैं। दिल्ली-लखनऊ रूट पर ज्यादा ट्रैफिक होने के कारण ट्रेनों की लेटलतीफी आम है।

सामान्य दिनों में भी नियमित ट्रेनें चार-पांच घंटे तक इंतजार करा रही हैं। दिल्ली-लखनऊ रेलखंड की औसत स्पीड कम होने के कारण भी समस्या रहती है। ऐसे में त्योहार विशेष ट्रेनों के दबाव को देखते हुए रेलवे समयबद्धता बनाए रखने के लिए तैयारियों में जुटा हुआ है। 


बरेली में इन विशेष ट्रेनों का ठहराव

  • 04634/23 वैष्णो देवी-बनारस-वैष्णो देवी
  • 04080/79 दिल्ली-बनारस-दिल्ली
  • 04530/29 बठिंडा-बनारस-बठिंडा
  • 04096/95 आनंद विहार-अयोध्या-आनंद विहार
  • 04518/17 चंडीगढ़-गोरखपुर-चंडीगढ़
  • 04060/59 आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार
  • 04068/67 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली
  • 04044/43 आनंद विहार-गोरखपुर-आनंद विहार
  • 04010/09 आनंद विहार-जोगबानी-आनंद विहार
  • 04678/77 फिरोजपुर-पटना-फिरोजपुर 
  • 04211/12 वाराणसी-चंडीगढ़-वाराणसी
  • 04312/11 हरिद्वार-हावड़ा-हरिद्वार
  • 04313/14 हरिद्वार-मुजफ्फरपुर-हरिद्वार
  • 04058/57 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार
  • 05048/47 वाराणसी-गाजियाबाद-वाराणसी
  • 05048/47 वाराणसी-गाजियाबाद-वाराणसी
  • 04068/67 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली
  • 04060/61 आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार
  • 03423/03424 भागलपुर-हरिद्वार-भागलपुर
  • 04526/27 सरहिंद-सहरसा-अंबाला 
  • 04006/04005 दिल्ली-जयनगर-दिल्ली।


ब्लॉक लेकर पूरे किए गए कई मरम्मत के काम

त्योहार विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू करने से पहले रेलवे 15 दिन में चार मेला ब्लॉक लेकर मरम्मत और उच्चीकरण के काम पूरे कर चुका है। चंडीगढ़-दिल्ली, मुरादाबाद-सहारनपुर, गोंडा-सीतापुर, लखनऊ-गोरखपुर रेलखंडों में ज्यादातर काम पूरे करने के साथ बरेली, रोजा, मुरादाबाद, शाहजहांपुर यार्ड में भी उच्चीकरण के काम किए जा चुके हैं।


Credit By Amar Ujala

Back to top button