यूपी – Bahraich News: मगरमच्छ के हमले से किसान घायल, सरयू नदी पार कर धान काटकर घर लौट रहा था; शौच करते समय बोला हमला – INA
यूपी के बहराइच में मिहींपुरवा में खेत से धान काटकर लौट रहे एक किसान पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया। हमले के दौरान किसान ने किसी तरह मगरमच्छ से संघर्ष कर खुद की जान बचाई। इस दौरान पहुंचे ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए पास के अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे सीएचसी मोतीपुर रेफर कर दिया गया है।
सुजौली थाना अंतर्गत कतर्नियाघाट वन रेंज के ग्राम बडखडिया के मोहरवा गांव निवासी राजेंद्र (44) सरयू नदी के उस पार धान काटने गया था। सोमवार की शाम वापस लौटते समय शौच के लिए नदी से निकले नाले के करीब गया। इसी समय मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया।
यह भी पढ़ेंः-
UP News: पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण मामले की हुई सुनवाई, पासपोर्ट नवीनीकरण की मिली अनुमति
कतर्नियाघाट रेंज के वनकर्मियों ने की जांच
किसान ने बड़ी मुश्किल से मगरमच्छ से जान बचाई व उसका शोर सुनकर मौके पर दौड़े आस पास के ग्रामीणों को देखकर मगरमच्छ नाले में भाग गया। स्थानीय लोगों व किसान के परिजनो ने तत्काल उसको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया लेकिन यहां से उसे मोतीपुर सीएचसी में इलाज के लिए भेज दिया गया है। सूचना पाकर मौके पर कतर्नियाघाट रेंज के वनकर्मी सुनील कुमार ,संजय गोंड पहुंचे व जांच की है।