खबर शहर , Moradabad News: हिंदू कॉलेज में छात्राओं के खींचने लगा फोटो, शिक्षक ने युवक को पकड़ा, पुलिस ने किया यह काम – INA

हिंदू कॉलेज में छात्राओं के फोटो खींचने वाले आरोपी फैजिल के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जमानत मिल गई। मंगलवार दोपहर दो बजे मुख्य नियंता मंडल के सदस्य और गणित विभाग के शिक्षक प्रो. यशवीर सिंह ने गणित विभाग के सामने एक युवक को छात्राओं के फोटो खींचते हुए देख लिया था।

युवक ने कॉलेज की यूनिफॉर्म नहीं पहनी थी और न ही उसके पास कॉलेज का परिचय पत्र था। उन्होंने युवक को टोका तो वह शिक्षक के साथ अभद्रता करने लगा। इस पर नियंता मंडल के सभी सदस्य आ गए। इसी बीच मौका पाकर युवक ने फोटो डिलीट कर दिए। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम और अपना पता गलत बताकर कॉलेज स्टाफ को भी गुमराह करने की कोशिश की।

सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी को हिरासत में ले लिया था। कोतवाली में पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना नाम फैजिल बताया। आरोपी कोतवाली क्षेत्र में सराय शेख महमूद खां का निवासी है। 

दरोगा सुरेश पाल सिंह की तहरीर पर फैजिल के खिलाफ छात्राओं के फोटो खींचने और अभद्रता करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई। कोतवाल जयपाल सिंह ग्वाल ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जमानत मिल गई।

किशोरी को अगवा करने में रिपोर्ट दर्ज

कांठ क्षेत्र के गांव निवासी 16 वर्षीय किशोरी 30 सितंबर की रात करीब 12 बजे अचानक लापता हो गई। काफी तलाश के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। जिस पर किशोरी के पिता ने गांव गढ़ी निवासी हुसैन पर उसकी बेटी को अगवा करने का आरोप लगाया है।

उसका कहना है कि पहले भी दो बार हुसैन उसकी बेटी को ले जा चुका है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी हुसैन के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। साथ ही पूरे मामले की विवेचना शुरू कर दी है। थाने के एसएसआई सुभाष धनकड़ ने बताया कि किशोरी को बरामद भी कर लिया गया है। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button