खबर शहर , Railway News: 14 ट्रेनें निरस्त, 28 के फेरों में की गई कटौती, रेलवे ने जारी की सूची – INA

रेलवे ने बुधवार को कोहरे के सीजन में दिसंबर से फरवरी तक निरस्त की जाने वाली ट्रेनों की सूची जारी की। सूची के मुताबिक कुल 14 ट्रेनों को निरस्त किया गया। इसके अलावा 28 ट्रेनों के फेरों में कटौती की गई है। मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि निरस्तीकरण की तिथियों में इन ट्रेनों में बुकिंग बंद कर दी गई है। 

इन ट्रेनों के फेरों में कटौती

  • 12327/28 उपासना एक्सप्रेस 
  • 13019/20 बाघ एक्सप्रेस
  • 12317/18 अकाल तख्त एक्सप्रेस
  • 12357/58 दुर्गियाना एक्सप्रेस 
  • 15909/10 अवध असम एक्सप्रेस
  • 15903/04 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 
  • 15621/22 कामाख्या एक्सप्रेस
  • 15523/24 न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस
  • 12583/84 डबल डेकर एक्सप्रेस
  • 15057/58 आनंद विहार-गोरखपुर एक्सप्रेस 
  • 15119/20 जनता एक्सप्रेस
  • 15127/28 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 
  • 15073/74 त्रिवेणी एक्सप्रेस 
  • 15075/76 त्रिवेणी एक्सप्रेस

 


Special Trains: त्योहारी सीजन में 120 नियमित के बीच चलेंगी 50 विशेष ट्रेनें, ट्रैक पर बढ़ा दबाव

ये ट्रेनें निरस्त की गईं

  • 12209/10- काठगोदाम गरीब रथ एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 25 फरवरी तक।       
  • 14003/04- मालदा टाउन एक्सप्रेस एक दिसंबर से 27 फरवरी तक।
  • 14523/24- अंबाला-बरौनी एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 25 फरवरी तक।
  • 14605/06- जम्मूतवी एक्सप्रेस दो दिसंबर से 24 फरवरी तक। 
  • 14615/16- अमृतसर वीकली एक्सप्रेस सात दिसंबर से 22 फरवरी तक।
  • 14617/18- सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक।
  • 18103/04- जलियांवाला बाग एक्सप्रेस दो दिसंबर से 28 फरवरी तक।


विशेष ट्रेनों का संचालन पांच अक्तूबर से 

त्योहार विशेष ट्रेनों का संचालन पांच अक्तूबर से शुरू हो जाएगा। रेलवे बरेली होते हुए अब तक 50 त्योहार विशेष ट्रेनों की समय सारिणी जारी कर चुका है। इनमें 42 ट्रेनों का संचालन वाया रामपुर-बरेली-शाहजहांपुर और आठ का वाया चंदौसी-बरेली कैंट-शाहजहांपुर किया जाएगा। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button