यूपी – UP News: व्यापारियों के अधिवेशन में पहुंचे वित्त मंत्री, अखिलेश यादव पर कह दी ऐसी बात; सुनकर सभी रह गए सन्न – INA
ताजनगरी आगरा में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन वाटरवर्क्स स्थित अग्रवन में शुरू हो गया। रविवार को पहले दिन प्रदेशभर से करीब 1000 व्यापारी शामिल हुए। व्यापारियों ने जीएसटी की विसंगतियां, विभागीय भ्रष्टाचार और इंस्पेक्टर राज को व्यापार के लिए परेशानी बताते हुए सरकार से समाधान कराने की मांग की।
मुख्य वक्ता प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा ने कहा कि समस्याओं का समाधान कर सरकार नियमों को भी सरल करें। विशिष्ट अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि व्यापारी कर देते हैं तभी गरीबों के लिए आवास और जनहित योजनाएं बनती हैं। कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि कानूनी नोटिस आने पर घबराएं नहीं, अगर कागजात पूरे हैं तो कोई भी अधिकारी परेशान नहीं कर सकता।