यूपी- नोएडा में Amazon के नाम पर अनोखा फ्रॉड, गिफ्ट कहकर ग्राहकों को थमा रहे ऑर्डर, फिर… – INA

देश में इन दिनों ठगी के नए-नए तरीके देखने को मिलते रहते हैं. अब ठगों ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट Amazon के नाम पर भी ठगी करना शुरू कर दिया है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के नोएडा का है. यहां डिलीवरी बॉय बनकर ठग लोगों के घर जा रहे हैं. फिर उन्हें वो पार्सल दे रहे हैं जो ग्राहकों ने कभी ऑर्डर किया ही नहीं. यानि उन्हें यह कहकर पार्सल थमा रहे हैं कि किसी तीसरे शख्स ने आपके लिए यह ऑर्डर भिजवाया है. लेकिन पार्सल के पैसे आपको ही देने होंगे.

नोएडा के सेक्टर-82 स्थित उद्योग विहार (LIG) सोसाइटी में 30 सितंबर 2024 को एक फ्लैट पर यह घटना घटी. इस मामले में, पीड़ित परिवार ने 699 रुपये चुकाए, लेकिन पार्सल में मात्र 50-100 रुपये का सामान निकला. जब उन्होंने अमेजन कस्टमर केयर से संपर्क किया, तो पता चला कि यह एक धोखाधड़ी का मामला है. इसके बाद, पीड़ित परिवार ने यूपी साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई.

पीड़ित परिवार ने बताया- एक डिलीवरी बॉय उनके घर आया. कहने लगा कि किसी ने आपके लिए सामान ऑर्डर किया है. लेकिन यह कैश ऑन डिलीवरी है. अनजाने में परिवार ने सोचा कि शायद किसी परिचित ने उपहार भेजा होगा. उन्होंने उसकी पेमेंट भी कर दी. लेकिन जब पार्सल खोला तो देखा कि उसमें तो मात्र 50 रुपये का सामान था. जबकि, उन्होंने इसके लिए डिलीवरी बॉय को 699 रुपये दिए थे.

महिला ने iPhone किया ऑर्डर

वहीं, कर्नाटक के बेंगलुरु में ऐसी हा मिलता जुलता मामला देखने को मिला. यहां रहने वाली एक महिला कस्टमर ने फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर iPhone 15 का ऑर्डर दिया. उन्होंने इसके लिए ओपन बॉक्स डिलीवरी को चुना. लेकिन जब डिलीवरी बॉय कूरियर का पैकेट लेकर आया तो उसने महिला को उसे खोलने से मना कर दिया. कहने लगा- आप ऐसे पैकेट को नहीं खोल सकतीं. महिला तब उसका वीडियो बनाने लगी. महिला ने उसे कहा- मैंने ओपन बॉक्स डिलीवरी का ऑप्शन चुना है.

डिलीवरी बॉय ने पैकेट खोलने से मना किया

लेकिन डिलीवरी बॉय ने उसकी बात नहीं मानी. महिला को उस पर शक हुआ तो उन्होंने उससे कहा कि वो फिर ऐसे इस पैकेट को स्वीकार नहीं करेंगी. इसके बाद वो डिलीवरी बॉय वहां से चला गया. उसके बाद दूसरा डिलीवरी बॉय आया. इस बार जो पैकेट डिलीवरी बॉय लाया था वो पहले से छोटा था. महिला ने उसका भी वीडियो बनाया और उसी के सामने पैकेट को खोलने की बात कही. तब डिलीवरी बॉय मान गया. उसमें iPhone 15 था.

महिला के भाई ने Reddit पर यह अनुभव शेयर किया. लिखा- अगर मेरी बहन पहला वाला पैकेट ले लेती तो शायद उसे iPhone 15 न मिलता. लिखा- उस डिलीवरी बॉय की हरकतों से शक ज्यादा पैदा हुआ. क्योंकि वो पैकेट सामने खोलने नहीं दे रहा था. यहा तक कि बाद में जो पैकेट आया वो भी पहले वाले से अलग था. यानि कहीं कुछ तो गड़बड़ जरूर थी.


Source link

Back to top button