खबर शहर , Shahjahanpur News: इनाम में मिले दो सौ रुपये को लेकर मैकेनिक की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार – INA

शाहजहांपुर के पुवायां थाना क्षेत्र में इनाम के तौर पर मिले दो सौ रुपये को लेकर हुए विवाद में मैकेनिक ने गुरुवार दोपहर साथी की डंडा मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

गांव नगला जमीने हरना निवासी धनपाल (40) पुवायां में भवानी ट्रैक्टर एजेंसी पर 20 साल से मैकेनिक का काम कर रहे थे। एजेंसी पर मूल रूप से गांव गुलौली और वर्तमान में जेबा रोड निवासी रामप्रताप भी मैकेनिक का काम करता था। 

गुरुवार को नवरात्र के पहले दिन ट्रैक्टरों की बिक्री हुई तो ट्रैक्टर खरीदने वाले किसानों ने मैकेनिक को इनाम भी दिया था। एक ट्रैक्टर धनपाल ने सेट किया था, लेकिन इनाम के दो सौ रुपये रामप्रताप ने रख लिए। धनपाल ने रामप्रताप से शिकायत की तो दोनों के बीच विवाद हो गया।


माथे पर लगा था डंडा 
विवाद के बाद दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे धनपाल एजेंसी से सौ मीटर दूर वर्कशॉप पर चला गया। रामप्रताप भी पीछे से वर्कशॉप पर पहुंच गया। यहां भी विवाद के बाद रामप्रताप ने धर्मपाल के डंडा मार दिया जो नाक के ऊपरी हिस्से और माथे पर लगा। इससे धनपाल बेहोश होकर गिर पड़ा। 

जानकारी पाकर ट्रैक्टर एजेंसी स्वामी सुरेंद्र कुमार मलहोत्रा और कर्मचारी धनपाल को निजी अस्पताल ले गए। निजी अस्पताल से धनपाल को सीएचसी पर ले जाने को कह दिया गया। सीएचसी पर डॉक्टर ने धनपाल को मृत घोषित कर दिया। 


भाई ने कराई हत्या की रिपोर्ट 

जानकारी पाकर धनपाल की पत्नी विद्यावती और भाई प्रमोद भी सीएचसी पहुंचे। प्रमोद की ओर से रामप्रताप के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। धनपाल की मौत से पत्नी, पुत्र पंकज, शिवलोक और पुत्री शालू सहित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। सीओ पंकज पंत ने भी सीएचसी पर पहुंचकर जानकारी ली और मौका मुआयना किया। 

जिला मुख्यालय से फील्ड यूनिट ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए हैं। थाना प्रभारी हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि प्रमोद की ओर से रामप्रताप के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button