खबर शहर , पुष्टाहार की कालाबाजारी: आंगनबाड़ी केंद्रों से घूस, दो अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध…गहरीं हैं जड़ें – INA
आगरा में पुष्टाहार की कालाबाजारी करने वालों की जड़ें गहरी हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाइजर से लेकर कई बड़े लोग भी खेल में शामिल हैं। केंद्रों से हर महीने 2-2 हजार रुपये घूस, राशन की बिक्री में मुनाफा कमाया जा रहा है। बुधवार को नाई की मंडी पुलिस की गिरफ्त में आए गोदाम मालिक प्रवीण अग्रवाल और दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भारती देवी, इंदु शर्मा से पूछताछ में पुलिस को कई जानकारी हाथ लगी है। दो अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध है।