यूपी – जम्मू हादसे के मृतकों का आज हाथरस में होगा अंतिम संस्कार, ट्रेनों से आएंगे शव – #INA

अलीगढ़ के गांव नाया व हाथरस के गांव नगला उदय से तीर्थ यात्रियों से भरी बस वैष्णोंदेवी सहित अन्य तीर्थ स्थलों के दर्शन करने के लिए 28 मई को रवाना हुई थी। गुरूवार को जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में शिव खोरी तीर्थ की ओर तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस अखनूर के चौकी चोरा इलाके में तुंगी मोड़ के पास गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 22 लोगों की मौत हुई और 65 अन्य घायल हुए हैं। 

ट्रेन के जरिए लाए जाएंगे घायल व मृतकों के शव
बस हादसे में घायल श्रद्धालुओं व मृतकों के शवों को जम्मू से ट्रेन के जरिए लाए जाने की व्यवस्था प्रशासन के द्वारा की जा रही है। शुक्रवार शाम तक सभी शवों का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल के द्वारा कर लिया गया। प्रशासन के अनुसार शनिवार की शाम तक सभी घायल व शव ट्रेन से मथुरा पहुंचेंगे। जहां से सड़क मार्ग के जरिए गांव लाए जाएंगे। जम्मू के अखनूर में हुए बस हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं के शव व घायलों के अलीगढ़ लाए जाने की व्यवस्था को प्रशासन द्वारा अंतिम रूप दे दिया गया है। शनिवार को कुल 37 लोग अलीगढ़ पहुंचेंगे। जिसमें मृतकों के शव व घायल शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: अंजान से पत्नी ने लिए पैसे तो पति ने जिंदा फूंका, कहा- आशिक के घर के पास करना चाहती थी ये काम

12 शवों के अंतिम संस्कार को शुरू की व्यवस्थाएं
दोपहर बाद जैसे ही एसडीएम महिमा राजपूत और उनकी टीम गांव में पहुंची तो वहां मातम जैसा माहौल था। एसडीएम पंचायत घर पर गाड़ी खड़ी कर पैदल चिलचिलाती धूप में सबसे पहले गांव के श्मशान घाट पहुंची और वहां एक साथ 12 शवों के अंतिम संस्कार किये जाने की व्यवस्थाओं की परख की। उनके साथ ही एमओआईसी की टीम थी जो गांव में मृतकों के साथ तहसीलदार उदयवीर सिंह के साथ अन्य घरों में ओआरएस के पैकेट वितरित कर रही थी। टीम के भ्रमण और मृतकों के साथ ही अन्य घरों के लोगों को ओआरएस के पैकेट दिए।

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button