यूपी – बरेली में ठकठक गैंग सक्रिय: कार सवार डॉक्टर से मोबाइल छीना, इस तरह वारदात करते हैं शातिर, रहें सावधान – INA

दिल्ली एनसीआर में चोरी और लूट की घटनाएं करने वाले ठकठक गैंग की दस्तक बरेली शहर में भी हो गई है। ऐसे गिरोह के सदस्यों ने सरकारी डॉक्टर का ध्यान भटकाकर उनका मोबाइल छीन लिया। पीड़ित डॉक्टर ने बारादरी थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पीलीभीत बाईपास स्थित गार्डन सिटी निवासी संजीव कुमार जिला बदायूं के समरेर ब्लॉक में मेडिकल ऑफिसर के पद पर तैनात हैं। 25 सितंबर को संजीव अपने घर जा रहे थे तभी सेटेलाइट पुल के नीचे तिराहे के पास अचानक दो युवक आए और उनकी कार के गेट पर जोर जोर से हाथ मारना शुरू कर दिया। 

Bareilly News: मीट पकाने के विरोध पर दादा की हत्या, पोते ने हाथों से दबाया गला, शव घसीटकर गड्ढे में डाला

जैसे ही संजीव ने उनसे बात करने के लिए कार का शीशा खोला तो उन लड़कों ने संजीव का मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। संजीव ने बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ठकठक गैंग के सदस्यों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।


ठकठक गैंग ऐसे करता है घटना
संजीव के साथ हुई घटना ठकठक गैंग की हरकत लग रही है। दिल्ली एनसीआर में इस गैंग का जबरदस्त आतंक है। इस गिरोह में कई युवक शामिल होते हैं। गिरोह के सभी सदस्य अपने शिकार के आसपास ही रहते हैं। भीड़भाड़ वाले इलाकों में कार के शीशे पर ठकठक करते हैं या कार में गड़बड़ी होने की बात कहकर ध्यान भटकाते हैं। 

जैसे ही कार चालक का ध्यान भटकता है और बात करने के लिए वह कार का शीशा खोलता है या कार से नीचे उतरता है तभी इनके साथी कार में रखे बैग, मोबाइल, लैपटॉप जैसी कीमती चीजें गायब कर देते हैं। वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। 
 


यह सावधानी जरूरी
ऐसी स्थिति में फंसने पर सावधानी ही बचाव है इसलिए भीड़भाड़ वाले इलाकों में कार के शीशे खोलकर वाहन न चलाएं। कीमती सामान कार की सीट और डैशबोर्ड पर न रखें। कार के सभी दरवाजे लॉक रखें। अचानक शीशे या कार पर ठकठक की आवाज करने वाले युवक युवती से सावधान रहें। कोई युवक टायर पंक्चर होने का इशारा करे तो भी सावधान रहें।


Credit By Amar Ujala

Back to top button