यूपी- Baghpat: 10 साल की बहन से बच्ची छीनकर ले गई बुर्के वाली महिला, CCTV में कैद हुई घटना – INA
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक हैरान करने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में एक बुर्का पहने आई महिला सात महीने की बच्ची को छीनकर भागती हुई नजर आ रही है. सात महीने की बच्ची को उसकी दस साल की बहन ने गोद में लेकर रखा था. इसी दौरान बुर्के में आई एक महिला बच्ची को छीनकर ले गई. घटना की जानकारी लगते ही परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. परिजनों ने तुरंत बुर्का वाली महिला की तलाश की, लेकिन महिला का पता कही भी नहीं चला.
सात महीने की बच्ची को छिनकर भागने का पूरा मामला बागपत के बड़ौत शहर कोतवाली क्षेत्र के बावली गांव का है. गांव के ही रहने वाले इसरार की दोनों बेटियां घर के बाहर खेल रही थी. इसी दौरान मस्जिद के पास से आई एक अज्ञात बुर्का पहने महिला मायरा से उसकी सात महीने की बहन मायसा को छीनकर नौ दो ग्यारह हो गई. घटना का जानकारी लगते ही पूरे परिवार के पैरों के तले जमीन खिसक गई.
CCTV फुटेज आया सामने
घटना का पता चलते ही पूरे परिवार ने बच्ची और बुर्के वाली महिला को ढूंढना शुरू किया, लेकिन परिजनों को ना उनकी बच्ची मिली और ना ही बुर्के वाली अज्ञात महिला मिली. इसके बाद तुरंत परिवार ने घटना का जानकारी पुलिस को दी. पुलिस भी मामले को सुनकर सन्न रह गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने गली में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए. काफी देर की मशक्कत के बाद पुलिस ने एक कैमरे के फुटेज में देखा कि एक बुर्का पहनी हुई महिला दस साल की बच्ची के हाथ से सात महीने की उसकी बहन को लेकर भागते हुए नजर आ रही है.
इलाके में फैली दहशत
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए परिवार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बुर्के वाली महिला की तलाश में जुट गई है. घटना के बाद से ही जहां पूरे परिवार में बच्ची को लेकर रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, पूरे इलाके में बच्ची के छिन जाने से दहशत का माहौल है.
Source link