यूपी – पुलिस खुलासे से हैरत में परिजन: मौज मस्ती के लिए खुद के अपहरण का रचा नाटक, परिजनों से 25 लाख की मांगी फिरौती – INA
मौज मस्ती के लिए स्वयं के अपहरण का वीडियो बनाकर परिजनों से 25 लाख रुपये की फिरौती की मांग कराने वाले युवक को पुलिस ने उसके दोस्त के साथ गिरफ्तार कर लिया। युवक के ड्रामा की जानकारी होने पर परिजन भी हैरत में पड़ गए। पुलिस ने उसके भाई की ओर से दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
सीओ श्वेताभ भास्कर के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव कुआखेड़ा निवासी आरिफ ने बताया कि उसका भाई नाजिम बीती 25 सितंबर को थाना गजरौला के गांव बलदाना असगरी खां निवासी अमित के साथ मुरादाबाद में रहने वाली अपनी बहन रूबी के पास गया था। शाम को ही उसका फोन स्विच ऑफ हो गया।
परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। 26 सितंबर की रात को परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी। 27 सितंबर की रात नाजिम के मोबाइल नंबर से रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव टांडा पूठी में रहने वाले उसके बहनोई शौकीन के मोबाइल फोन पर एक वीडियो भेजा गया। वीडियो में नाजिम बंधा हुआ दिखाई दे रहा है।
वह परिजनों से स्वयं के अपहरण की बात कर अपहरणकर्ताओं द्वारा 25 लाख रुपये की फिरौती मांगने की बात कर रहा है। शौकीन ने वीडियो की जानकारी भाई आरिफ को दी। आरिफ ने वीडियो का हवाला देते हुए नाजिम के अपहरण की बात पुलिस को बताई। युवक के अपहरण की जानकारी मिलने पर पुलिस में खलबली मच गई।
पुलिस अधीक्षक समेत सारे अधिकारी थाने पहुंच गए। एसपी ने नाजिम की बरामदगी के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया। सीओ ने बताया कि नाजिम के दोस्त अमित का फोन सर्विलांस पर लगाया गया। उसकी लोकेशन नजीबाबाद की मिली। वहां दोनों के एक होटल में रुकने की जानकारी मिली।
लेकिन दोनों वहां नहीं मिले। पुलिस ने सर्विलांस के आधार पर दोनों की तलाश जारी रखी। शनिवार की तड़के मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम मलेशिया के निकट चीनी मिल के यार्ड के पास नाजिम व अमित को पकड़ लिया। थाने लाकर नाजिम व अमित से पूछताछ की गई।
सीओ ने बताया कि नाजिम सात भाई-बहन हैं। नाजिम शराब पीने का आदी व मौज मस्ती करने वाला युवक है। उसने घर वालों से रुपये ऐंठने के लिए खुद के अपहरण का नाटक किया। अमित ने उसको बांधकर उसका वीडियो बनाया और 25 लाख रुपये की फिरौती की मांग करते हुए वीडियो बहनोई शौकीन को भेज दिया।
सीओ ने बताया कि नाजिम के भाई आरिफ की तहरीर पर नाजिम व अमित के खिलाफ अपहरण की झूठी सूचना, अपराधिक षडयंत्र रचने आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनको जेल भेज दिया गया है।