खबर शहर , चिंताजनक: अमेरिका की दो कंपनियां हो गई दिवालिया, मुरादाबाद के हस्तशिल्प निर्यातकों को लगा 100 करोड़ का झटका – INA
अमेरिका की दो आयात कंपनियों के दिवालिया घोषित होने से जिले के हस्तशिल्प निर्यातकों को करीब 100 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इससे निर्यातक परेशान हैं। अमेरिका की दो आयात कंपनियां कॉस्ट टू कॉस्ट और बिग लॉट दिवालिया हो गई हैं।
ऐसे में इन कंपनियों को अपने उत्पाद निर्यात करने वाले जिले के 50 से अधिक निर्यातकों को बड़ा झटका लगा है। लगातार कंपनियों के दिवालिया घोषित होने की वजह से निर्यातकों में असमंजस की स्थित बनी हुई है। जिले के सैकड़ों निर्यातक अमेरिका में हस्तशिल्प उत्पाद निर्यात करते हैं।
निर्यातकों का कहना है इस्राइल-फलस्तीन, रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध की वजह से हस्तशिल्प उद्योग पहले से ही काफी मुश्किलों से गुजर रहा है। अगर ऐसे ही अमेरिकी कंपनियां दिवालिया घोषित होती रहेंगी, तो काफी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ेगा।