खबर शहर , चिंताजनक: अमेरिका की दो कंपनियां हो गई दिवालिया, मुरादाबाद के हस्तशिल्प निर्यातकों को लगा 100 करोड़ का झटका – INA

अमेरिका की दो आयात कंपनियों के दिवालिया घोषित होने से जिले के हस्तशिल्प निर्यातकों को करीब 100 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इससे निर्यातक परेशान हैं। अमेरिका की दो आयात कंपनियां कॉस्ट टू कॉस्ट और बिग लॉट दिवालिया हो गई हैं।

ऐसे में इन कंपनियों को अपने उत्पाद निर्यात करने वाले जिले के 50 से अधिक निर्यातकों को बड़ा झटका लगा है। लगातार कंपनियों के दिवालिया घोषित होने की वजह से निर्यातकों में असमंजस की स्थित बनी हुई है। जिले के सैकड़ों निर्यातक अमेरिका में हस्तशिल्प उत्पाद निर्यात करते हैं।

निर्यातकों का कहना है इस्राइल-फलस्तीन, रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध की वजह से हस्तशिल्प उद्योग पहले से ही काफी मुश्किलों से गुजर रहा है। अगर ऐसे ही अमेरिकी कंपनियां दिवालिया घोषित होती रहेंगी, तो काफी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ेगा।


डॉक वर्कर्स की हड़ताल से  भी प्रभावित होगा निर्यात

मुरादाबाद हैंडीक्रॉफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नवेदउर्रहमान ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय लॉन्गशोरमेन एसोसिएशन (आईएलए) के लगभग 45 हजार कर्मचारियों ने वेतन और स्वचालन संबंधी मुद्दे को लेकर हड़ताल कर दी है।

यह कर्मचारी समुद्र तट पर काम करते हैं और अमेरिका के अंदर और बाहर भेजे जाने वाले लगभग आधे उत्पादों को संभालते हैं। अगर यह हड़ताल कुछ दिन तक और रही तो मुरादाबाद के निर्यातकों के हस्तशिल्प उत्पाद भी बाहर नहीं जा पाएंगे। इससे निर्यातकों के लिए परेशानियां बढ़ जाएंगी।


ऑटम मेले पर पड़ सकता है इस्राइल-ईरान जंग का असर

इस्राइल-ईरान के बीच शुरू हुई जंग का असर ग्रेटर नोएडा में 16 से 20 अक्तूबर तक आयोजित होने वाले ऑटम मेले पर पड़ सकता है। इस मेले में ईरान से कई खरीदार आते हैं, जो जिले के निर्यातकों से हस्तशिल्प उत्पाद खरीदते हैं। मुरादाबाद हैंडीक्राॅफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नवेदउर्रहमान ने कहा कि ईरान-इस्राइल जंग से निर्यातकों के धड़कनें तेज हो गई हैं।

जैसी परिस्थितियां बन रही हैं उसके अनुसार 16 अक्तूबर से लगने वाले ऑटम मेले में ईरान के खरीदारों के आने की संभावना कम है। अभी तक ईरान के ग्राहक दुबई को ठिकाना बनाकर मुरादाबाद से माल खरीदते आ रहे हैं, लेकिन अब जंग के बीच ईरानी खरीदारों की ओर से ऑर्डर मिलने के आसार बेहद कम हैं। इससे निर्यातक भी चिंतित हैं।


ईसीजीसी कंपनी से 300 निर्यातक जुड़े हैं। अमेरिकी कंपनियों के दिवालिया होने से कई निर्यातकों को नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। क्लेम आने के बाद ही पता चलेगा कि कितने करोड़ का नुकसान हुआ है। – उत्कर्ष, एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, ईसीजीसी एलटीडी

कई निर्यातकों ने बताया कि उन्हें अमेरिकी कंपनियों के दिवालिया होने से काफी नुकसान हुआ है। इस प्रकार के मामले अभी और आएंगे। इससे लगता है कि जिले के निर्यातकों को करीब 100 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। – अवधेश अग्रवाल, महासचिव, मुरादाबाद हैंडीक्राॅफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन


Credit By Amar Ujala

Back to top button