खबर शहर , दौलता बाग चामुंडा मंदिर: मांगते हैं मन्नत, पूरी होने पर श्रद्धालु चढ़ाते हैं घंटा, करते हैं भंडारा – INA

अलीगढ़ शहर में मथुरा रोड पर दौलता बाग स्थित चामुंडा मंदिर में माता काली की दिव्य मूर्ति श्रद्धालुओं को आकर्षित करती है। प्रतिदिन सुबह और शाम को यहां पूजा-अर्चना के लिए लोगों को तांता लगा रहता है। मान्यता है कि यहां आने वालों की मनोकामना माता पूरी करती हैं। इसके बाद श्रद्धालु यहां घंटा चढ़ाते हैं। नवरात्र में नौ दिन तक यहां भजन-कीर्तन और जागरण होता है। साथ ही अखंड ज्योत जलती है। 

मथुरा रोड स्थित दौलता बाग मदिंर मे मॉ काली की मूर्ति

मंदिर के प्रमुख सेवादार धर्मदास बताते हैं कि मंदिर सौ साल से ज्यादा पुराना है। यहां उस समय जंगल था। प्राचीन पीपल के पेड़ के नीचे ज्योत उत्पन्न हुई थी, जिसके बाद से यहां श्रद्धालुओं का आना प्रारंभ हो गया। कुछ साल पहले माता काली की दिव्य मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। मूर्ति का आकर्षण नयनाभिराम है। श्रद्धालु मूर्ति के दर्शन करने के बाद भक्ति में डूब जाते हैं। सेवादार सामंता दास और जमुना देवी ने बताया कि मंदिर परिसर में भंडारे का स्थान बना है, जहां श्रद्धालु भंडारे कराते हैं, मनोकामना पूरी होने पर घंटा चढ़ाते हैं।

नवरात्र में मंदिर में प्रतिदिन भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। सप्तमी को माता की चौकी लगाई जाएगी, जिसमें सुंदर झांकियां भी होंगी। व्रत के भंडारे भी चलेंगे।– धर्मदास, सेवादार चामुंडा मंदिर, दौलता बाग

मंदिर

सासनी गेट चौराहे से डेढ़ किलोमीटर दूर है मंदिर

दौलता बाग चामुंडा मंदिर सासनीगेट चौराहे से मथुरा रोड पर करीब डेढ़ किलोमीटर दूर है। मंदिर के आसपास खुला स्थान होने के कारण गाड़ियों की पार्किंग की समस्या नहीं होती। नवरात्र में मंदिर के आसपास मेले जैसा माहौल रहता है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button