यूपी – सम्मान समर्पण कार्यक्रम: अनुप्रिया पटेल बोलीं- गंभीर रोगियों के लिए बनाए जाएंगे क्रिटिकल केयर ब्लॉक – INA
हर प्रदेश को एक एम्स मिले, इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से योजनाएं बनाई जा रही हैं। 2014 से पहले देश में सात एम्स थे, आज 22 हैं। इसमें से यूपी में दो एम्स स्थापित हैं। इतना ही नहीं सरकार की ओर से क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाए जाने की तैयारी चल रही है। इसका गंभीर रोगियों को लाभ मिलेगा। ये बातें रविवार को शहर आईं केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अमर उजाला के सम्मान समर्पण का कार्यक्रम के दौरान कही।
इस दौरान उन्होंने आईआईटी जैसे संस्थानों में छात्रों के लगातार आत्महत्या करने पर चिंता जताई। आर्यनगर स्थित द स्पोर्ट्स हब में आयोजित सम्मान समर्पण कार्यक्रम में शहर में चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाली 34 हस्तियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री के साथ नारायणा ग्रुप से अमित नारायण, उजाला सिग्नस से अंकिता दास, डीपीएस कल्याणपुर से रिचा प्रकाश, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से डॉ. संजय काला, कार्डियोलॉजी से डॉ. राकेश वर्मा, नूतन होम्योपैथी से डॉ. मधुलिका और एक्सिस हॉन्डा से जेएस अरोड़ा ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि का स्वागत शॉल ओढ़ाकर व प्रतीक चिह्न देकर किया गया। इस मौके पर लोगों ने केंद्रीय राज्यमंत्री से सवाल भी किए। जिसका उन्होंने बखूबी जवाब दिया।