खबर शहर , UP: दफ्तर-दफ्तर रिश्वत का खेल, साहबों ने संविदा कर्मियों को बनाया एजेंट, दस माह में घूस लेते 14 कर्मी पकड़े – INA

साहबों ने उगाही के लिए अपने कार्यालयों में एजेंट रख लिए हैं, जिनके जरिए घूस ली जा रही है। यह हाल किसी एक विभाग का नहीं, बल्कि अधिकांश विभागों का है, जहां घूस लेने का नया तरीका खोजा गया है। साहब को घूस मिलती रहे तो ठीक, अगर पकड़े जाएं तो कर्मचारी या निजी कर्मी पर ही सभी आरोप थोप दें और खुद आसानी से निकल जाएं।

एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम करीब 10 माह में मंडल में अलग-अलग विभागों में घूस लेते 14 कर्मचारियों को रंगे हाथ दबोच चुकी है। इनमें से कुछ तो ऐसे भी कर्मचारी हैं, जिन्होंने पकड़े जाने के बाद साफ-साफ कहा कि वह अपने साहब के लिए ही घूस रहे रहे थे। खनन विभाग में पकड़े गए संविदा कर्मी शाहरुख के खिलाफ दर्ज किए गए केस में जिला खनन अधिकारी को भी आरोपी बनाया गया है। 

इससे पहले ठाकुरद्वारा एसडीएम कार्यालय में 31 अगस्त को बरेली विजिलेंस की टीम ने स्टेनो सचिन शर्मा को रंगे हाथ दबोच लिया था। ठाकुरद्वारा के करनपुर निवासी किसान से स्टेनो ने जमीन संबंधी फाइल पास करने के नाम पर घूस मांगी थी। इस मामले में भी एसडीएम पर उंगलियां उठीं थीं और बाद में उन्हें ठाकुरद्वारा तहसील से हटा दिया गया था।


केस एक: दरोगा के लिए सिपाही ले रहा था रिश्वत 

एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 23 सितंबर को बिलारी थाने में सिपाही कौशल कुमार को 15 हजार रुपये की घूस लेते गिरफ्तार किया था। सिपाही कौशल कुमार दरोगा रवि प्रकाश के लिए घूस ले रहा था। दरोगा ने बिलारी के सिहारी नंदा मितेंद्र सिंह से घूस मांगी थी। मितेंद्र के बेटों के नाम एक केस से निकालने के एवज में घूस मांगी थी। बिलारी थाने में सिपाही और दरोगा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।


केस दो: निजी कंप्यूटर ऑपरेटर रंगे हाथ पकड़ा गया  

एक अगस्त 2024 को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने संभल में एडीओ पंचायत गुरदयाल सिंह के निजी कंप्यूटर ऑपरेटर आकाश को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा था। कंप्यूटर ऑपरेटर ने एडीओ पंचायत के इशारे पर घूस ली थी।

विकासखंड बहजोई में तैनात पंचायत सचिव सुग्रीव सिंह ने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत की थी उनका वेतन पास करने के नाम पर एडीओ पंचायत दस हजार की घूस मांग रहे हैं। इस मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो के इंस्पेक्टर की ओर से एडीओ पंचायत और उनके निजी कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। 


केस तीन: संविदा कर्मी ने 15 हजार की रिश्वत ली 

बिजनौर के नूरपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी अनुराग कौशिक ने मुरादाबाद एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत की थी कि विद्युत वितरण खंड 2 के पद पर तैनात विकास कुमार ने कनेक्शन देने के नाम पर 15 हजार रुपये मांगे। टीम ने 24 जुलाई 2024 को बिजली अधिकारी के कार्यालय में संविदा विद्युत कंप्यूटर ऑपरेटर को रंगे हाथ पकड़ लिया था। 


खनन विभाग के बाबू को जेल

मुरादाबाद के जिला खनन अधिकारी राहुल सिंह के लिए 20 हजार रुपये रिश्वत लेने वाले संविदा कर्मी बाबू शाहरुख पाशा को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार की दोपहर बरेली कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।  

मूंढापांडे के बुजपुर आशा निवासी मो. रफी की शिकायत पर बृहस्पतिवार की दोपहर कचहरी स्थित जिला खनन अधिकारी कार्यालय में छापा मारकर संविदा बाबू शाहरुख पाशा को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था। मो. रफी ने जिला खनन अधिकारी राहुल सिंह से संपर्क किया तो उन्होंने तीन लाख रुपये रिश्वत मांगी थी।

जिला खनन अधिकारी ने संविदा पर तैनात बाबू शाहरुख पाशा को रकम देने को कहा था। एंटी करप्शन ब्यूरो के इंस्पेक्टर की तहरीर पर सिविल लाइंस थाने में बाबू और जिला खनन अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया था।

इंस्पेक्टर नवल मारवाह का कहना है कि शुक्रवार को अमरोहा के खईया माफी निवासी शाहरुख पाशा को बरेली कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया। 

डीएम ने भेजी रिपोर्ट

घूस लेने में गिरफ्तार जिला खनन के कार्यालय के संविदा कर्मी के मामले में डीएम ने रिपोर्ट शासन को भेज दी है। डीएम का कहना है कि शासन और खनन विभाग के उच्चाधिकारियों के स्तर से कार्रवाई की जाएगी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button