खबर शहर , Etah: स्वास्थ्य विभाग की टीम पर किया था जिसने हमला…उसके घर पर चला बुलडोजर, देखें वीडियो – INA
एटा के जैथरा थाना क्षेत्र के गांव सिहोरी में डिप्टी सीएमओ और कर्मचारियों को 5 सितंबर को पीट दिया गया था। इसमें डिप्टी सीएमओ ने 22 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इनमें से एक आरोपी द्वारा किए गए अतिक्रमण पर शुक्रवार को बुलडोजर चलाया गया।गांव सिहोरी में अनधिकृत रूप से चिकित्सकीय कार्य करने की शिकायत डीएम से की गई थी।
उनके निर्देश पर 5 सितंबर को डिप्टी सीएमओ डॉ. सर्वेश कुमार और कर्मचारी गांव में पहुंचे। वहां बिना रजिस्ट्रेशन, डिग्री के यतेंद्र यादव क्लीनिक चलाते मिला। वहां मरीजों की काफी भीड़ थी। टीम नोटिस बना रही थी, तभी अचानक झोलाछाप के इशारे पर टीम को दुकान का शटर डालकर बंधक बना लिया गया और पीटा गया।
दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आरोपी यतेंद्र यादव निवासी नगला लाहुरी के घर पर 19 सितंबर की रात भूमि प्रबंधक समिति सहाेरी की ओर से नोटिस चस्पा कर दिया गया था। जिसमें नाली के रूप में दर्ज भूमि पर अतिक्रमण करने की बात कही गई थी। शुक्रवार को एसडीएम अलीगंज जगमोहन गुप्ता के नेतृत्व में नायब तहसीलदार जैथरा सतीश कुमार, नायब तहसीलदार अलीगंज राजीव कुमार, राजस्व विभाग की टीम और जैथरा का फोर्स पहुंचा। यतेंद्र के मकान के बाहर किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया गया।