खबर शहर , पुलिस की दहशत: गले में तख्ती… व्हील चेयर पर बैठ परिवार संग थाने में पहुंचा आरोपी, हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाया – INA

सुहागनगरी फिरोजाबाद में जनसेवा केंद्र संचालक के साथ हुई लूट के तीसरे आरोपी ने परिजन के साथ व्हील चेयर पर बैठकर पुलिस थाने में आत्मसमर्पण किया। पुलिस को उसकी जेब में से लूटे हुए लगभग 2200 रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। इस घटना में वांछित दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

सागर एन्क्लेव निवासी सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, जो कि नगरपालिका के सामने जनसेवा केंद्र संचालक हैं। 26 सितंबर की रात को घर जा रहे थे। उनके पास चार थैले थे। जिसमें टिफिन के अलावा दुकान का अन्य सामान रखा हुआ था। बाइक सवार दो अज्ञात बदमाश जनसेवा केंद्र संचालक के थैले छीनकर भाग निकले थे। 

 


इसकी रिपोर्ट पीड़ित ने दो दिन बाद थाना शिकोहाबाद में दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस घटना के दो आरोपियों फैजान निवासी तेली गली मोहम्मद माह शिकोहाबाद एवं हिस्ट्रीशीटर रमाकांत उर्फ धांसू निवासी गांव खुशहालपुर थाना जसराना को मांडई गांव के समीप गत तीन अक्तूबर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। 


इस घटना में शामिल तीसरे आरोपी शहवाज निवासी तेली गली शिकोहाबाद ने पुलिस के भय से शुक्रवार रात साढ़े दस बजे करीब अपने परिजन के साथ व्हीलचेयर पर बैठकर सीने पर बैनर लगाकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से तलाशी के दौरान लूटे हुए लगभग 2200 रुपये बरामद किए हैं। आरोपी को पुलिस ने जेल भेजा है।


पांच लोगों ने मिलकर की थी 50 हजार रुपये की लूट

आत्मसमर्पण करने थाने पहुंचे आरोपी ने पूरी घटना का खुलासा किया। उसने बताया कि पांच लोगों ने मिलकर 50 हजार रुपये की लूट की थी। सभी ने बराबर-बराबर हिस्सेदारी ली थी। हिस्सेदारी लेकर जाने के दौरान अचानक शहवाज का पैर मुड़ गया था। इससे उसके काफी चोट आई थी। वह चलने में असमर्थ हो गया था। 


लूटे हुए रुपयों से ही उसने अपना उपचार कराया था। वहीं पीड़ित ने बताया कि मुकदमा दर्ज कराने के दौरान मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी कि मेरे एक थैले में नकदी रखी हुई है। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार का कहना है कि पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराते समय तहरीर में नकदी की जानकारी नहीं दी थी। पकड़े गए लुटेरों ने इस बात का खुलासा किया था।


Credit By Amar Ujala

Back to top button