खबर शहर , Hathras Road Accident: कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, महिला व मासूम समेत चार की मौत, चार घायल – INA

आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग पर तेज रफ्तार चालक कार पर नियंत्रण खो बैठा और कार डिवाइडर से टकराने के बाद करीब सात फीट हवा में उछली और फिर पेड़ से टकराने के बाद करीब 15 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक ही परिवार के दो बच्चों और दो महिलाओं की मौत हो गई। चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। 

हादसा हाईवे पर थाना चंदपा क्षेत्र के गांव केवलगढ़ी के पास शुक्रवार दोपहर करीब पौने तीन बजे हुआ। हादसे में सोनम (40) पत्नी अनुज अग्रवाल, इनके बेटे मिताई (5), रुबी (37) पत्नी सौरभ अग्रवाल, बेटे चेतन (10) की मौत हो गई। अनुज अग्रवाल (38), बेटी हांती (12), सौरभ अग्रवाल (38) और इनका बेटा गौरांग (9) गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इन्हें उपचार के लिए बागला जिला अस्पताल लाया गया। वहां से गंभीर रूप से घायल सौरभ और गौरांग को उपचार के लिए आगरा रेफर कर दिया गया। 

दोनों भाई परिवार के साथ अपनी टियागो कार से बेलौन वाली देवी के दर्शन करने और गंगा स्नान करने गए थे। हादसे के वक्त आगरा लौट रहे थे। हादसे की सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पहले मौके पर और फिर बागला जिला अस्पताल पहुंच गए। गाड़ी अनुज अग्रवाल चला रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के वक्त धमाका इतना जबरदस्त था कि सड़क से गुजर रहे लोग रुक गए और हादसा स्थल की दौड़ पड़े। लोगों ने बमुश्किल घायलों को गाड़ी से निकाला।

 

सूचना पर कोतवाली चंदपा पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। यहां चिकित्सकों ने सोनम, रुबी, चेतन और मिताई को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम कराने के बाद आगरा भिजवा दिया। 

हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। घायलों को उपचार के लिए रेफर किया गया है। मृतकों का पोस्टमार्टम कराया गया है। -अशोक कुमार, एएसपी।

इनकी हुई मौत


  • सोनम पत्नी अनुज अग्रवाल 40 वर्षीय
  • मिताई पुत्री अनुज अग्रवाल 5 वर्षीय
  • रूबी पत्नी सौरभ अग्रवाल 37 वर्षीय
  • चेतन पुत्र सौरभ अग्रवाल 10 वर्षीय
गंभीर घायल
  • गौरांग पुत्र सौरभ अग्रवाल 9 वर्षीय
  • सौरभ अग्रवाल 38 वर्षीय
घायल
  • अनुज अग्रवाल 38 वर्षीय
  • हांती पुत्री अनुज अग्रवाल 12 वर्षीय


Credit By Amar Ujala

Back to top button