यूपी – Moradabad News: एआरएम की कार्यप्रणाली से रोडवेज कर्मियों में आक्रोश, छेड़ेंगे आंदोलन… कार्यशाला में की बैठक – INA
कर्मचारी की समस्याओं के निस्तारण के लिए उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के सदस्यों ने पीतलनगरी कार्यशाला में गेट मीटिंग की। शाखा अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने कहा कि दो साल से रोडवेज के कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है।
कई बार शिकायत करने के बाद भी पीतलनगरी डिपो एआरएम प्रेम सिंह ने एक भी वार्ता कर्मचारियों के साथ नहीं की। कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। इस दौरान सभी कर्मचारियों ने सात अक्तूबर को एआरएम के खिलाफ धरना लेने का निर्णय लिया।
उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के पीतलनगरी डिपो शाखा अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने कहा कि बुकिंग लिपिक मनोज अपने सहयोगी लिपिक समयपाल के साथ मिलकर चालकों और परिचालकों के साथ अभद्र व्यवहार लंबे समय से करते आ रहे हैं। लेकिन उन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
मानक के हिसाब से बस पर चालक और परिचालक का आवंटन नहीं किया गया है। डिपो में परिचालकों का परिचय पत्र नहीं है। इसके कारण मार्ग पर परिचालकों का निगम कर्मियों से विवाद होता रहता है। डिपो के अधीन सिरसी बस स्टेशन पर भू-माफियाओं ने अवैध अतिक्रमण कर रखा है।
क्षेत्रीय प्रबंधक के द्वारा डिपो के लिए 19 सुरक्षा गार्ड व दो बंदूकधारी गार्ड के पद स्वीकृत है। लेकिन वर्तमान में 13 सुरक्षा गार्ड व दो बंदूकधारी गार्ड ही तैनात हैं। इसके साथ ही चालकों व परिचालकों से संबंधित तमाम समस्या हैं। सभी समस्याओं को लेकर कई बार एआरएम से शिकायत की जा चुकी है।
लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं के कारण सात अक्तूबर को पीतलनगरी कार्यशाला में 11 बजे एआरएम के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। इस मौके पर पीतलनगरी बस स्टेशन अध्यक्ष संजीव कुमार, तकनीकी शाखा अध्यक्ष उदयवीर सिंह समेत चालक और परिचालक मौजूद रहे।