खबर शहर , Aligarh: विवेचना कर लौटर रहे दरोगा को हमलावरों ने पीटा, मुकदमा दर्ज, धरपकड़ के लिए तीन टीमें गठित – INA

खैर कोतवाली क्षेत्र में 5 अक्टूबर रात एक गांव विवेचना कर लौट रहे दरोगा पर तीन-चार लोगों ने हमला कर दिया। उन्हें बाइक सहित धक्का देकर गिरा दिया और उसके बाद उन्हें पीटा। इस दौरान खेतों से किसानों का आता देख हमलावर फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीम बनाई गई हैं। इनमें एक टीम एसओजी की भी है। 

हमलावर रास्ते में खड़े होकर शराब पी रहे थे और दरोगा के टोकने पर हमला करने की बात कही जा रही है। घायल दरोगा रामकुमार तोमर थाना खैर पर तैनात है और उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर  ले जाया गया। रामकुमार 5 अक्टूबर देर शाम एक विवेचना के संबंध में गांव पला जरारा गए थे, वहां से देर रात वह वापस लौट रहे थे। 

रास्ते में नहर की पटरी पर पहुंचे तो वहां उन्हें बाइक लेकर खड़े तीन युवक मिले, रामकुमार ने उन्हें टोकते हुए वहां से जाने के लिए कहा और . बढ़ गए। वह कुछ दूर ही गए थे, तभी पीछे से एक बाइक पर सवार होकर युवकों ने उन्हें धक्का दे दिया और गिरते ही उन्हें पीटने लगे। दरोगा ने बचाव में शोर मचाया तो राहगीरों व खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे, तब तक हमलावर वहां से भाग गए। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस मामले में तीन अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। उनकी तलाश शुरू कर दी है। रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है।

खैर कोतवाली में तैनात दरोगा रामकुमार तोमर विवेचना कर थाने वापस आ रहे थे। तभी तीन बाइक सवारों ने शराब पीने से टोकने पर उन्हें धक्का दे दिया और उनके साथ मारपीट कर दी। इस मामले में दरोगा की ओर से थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। दरोगा के हमलावरों की तलाश के लिए एसओजी व थाने की दो टीमों सहित तीन टीमें गठित की गई हैं, जल्द पकड़ा जाएगा।– मुकेश चंद्र उत्तम, एसपी देहात


Credit By Amar Ujala

Back to top button