यूपी – Kanpur: साइबर ठगों ने पीएसी सिपाही से 30 हजार ठगे, रिपोर्ट दर्ज – INA
चकेरी में साइबर ठगों ने पीएसी सिपाही से ऑनलाइन 30 हजार रुपये की ठगी कर ली। सनिगवां के भाभानगर निवासी पीएसी 37वीं वाहिनी में तैनात विनोद कुमार के मुताबिक बेटा ऑनलाइन कोचिंग करता है। पांच सितंबर को मोबाइल पर मैसेज आया कि बेटे की 4672 रुपये फीस के बकाया है। विनोद का कहना है कि उसकी कोई फीस बकाया नहीं थी। उन्होंने नेट से कोचिंग के कस्टमर केयर का नंबर निकाला। बात करने पर आरोपी ने झांसे में लेकर गूगल पे खुलवाया और उसमें रकम लिखते ही खाते से 30 हजार रुपये पार हो गए। थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि सिपाही की तहरीर पर आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
क्रेडिट कार्ड अपडेट दिया झांसा, 1.95 लाख ठगे
साइबर ठग ने क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर कल्याणपुर आवास विकास-एक निवासी नितिन द्विवेदी के खाते से 1.95 लाख रुपये पार कर दिए। नितिन ने बताया कि उनके पास इंडसइंड बैंक का क्रेडिट कार्ड है। बीती 17 सितंबर को उनके पास फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को बैंककर्मी बताते हुए क्रेडिट कार्ड अपडेट करने की बात की और उनके वाट्सएप नंबर पर एक लिंक भेजा। लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल हैंग हो गया। कुछ देर बाद जब मोबाइल ऑन हुआ, तो खाते से करीब 1.95 लाख रुपये निकले का मैसेज आया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।