खबर शहर , Agra News: शासकीय अधिवक्ता को धमकी देने पर रिपोर्ट दर्ज – INA
कासगंज। मोहिनी हत्याकांड के आरोपी अधिवक्ताओं सहित अन्य ने शनिवार को रिमांड लेने के दौरान शासकीय अधिवक्ता को धमकी दी। इस मामले में शाासकीय अधिवक्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें अधिवक्ताओं, साथी अधिवक्ताओं के साथ एक अन्य व्यक्ति को आरोपित कर मामला दर्ज किया गया है।
दरअसल, मोहिनी हत्याकांड के आरोपी अधिवक्ता मुस्तफा कामिल, मुनाजिर रफी, असद मुस्तफा शनिवार को रिमांड पर होने वाली सुनवाई के लिए कोर्ट में पेश हुए थे। उनके कोर्ट में पहुंचने पर न्यायालय में मौजूद उनके साथी अधिवक्ता व एक अन्य व्यक्ति भी वहां पहुंच गए। एपीओ धनंजय द्वारा बहस शुरू की गई।
इस बीच जिला शासकीय अधिवक्ता अभियोजन की तरफ से अपने पक्ष रखने लगे, तो आरोपी अधिवक्ता व उसके अन्य साथियोंं ने बहस में व्यवधान उत्पन्न करने लगे। जब जिला शासकीय अधिवक्ता ने आपत्ति जताई तो मुस्तफा कामिल मुनाजिर रफी, असद मुस्तका व उनके साथी अधिवक्ताओं ने शासकीय अधिवक्ता के साथ गाली गलौज शुरू कर दी और उनके कोर्ट में आने पर आपत्ति जताते हुए देख लेने की धमकी दी। जिला शासकीय अधिवक्ता ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। सीओ सिटी आंचल चौहान ने बताया कि अधिवक्ता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।