यूपी – शराब की ओवर रेटिंग: पीलीभीत में चार दुकानदारों को नोटिस, सेल्समैनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज – INA

पीलीभीत जिले में शराब की दुकानों पर हो रही ओवर रेटिंग के खेल का खुलासा हुआ है। मूल्य से अधिक कीमत पर शराब बेचने के मामले में आबकारी विभाग ने चार दुकानों के लाइसेंसधारकों को नोटिस दिया है। इन दुकानों के सेल्समैन के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। जिले में ओवर रेटिंग के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। 

दो नवंबर की रात गजरौला स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर ओवर रेटिंग को लेकर विवाद हुआ था। सेल्समैन ने साथियों के साथ मिलकर दो युवकों को पीटा और सिर फोड़ दिया। कई अन्य मामले भी सामने आए। शराब की ओवर रेटिंग पर जिले के आला अफसर सख्त हुए तो विभाग भी हरकत में आया। आनन-फानन टीम बनाकर जांच कराई तो अधिक मूल्य पर शराब बेचे जाने के मामले का खुलासा हुआ। कलीनगर, पूरनपुर और बीसलपुर क्षेत्र के चार शराब दुकानों पर ओवर रेटिंग पाई गई।


इन दुकानों पर ओवर रेट पर बिक रही थी शराब   
जिला आबकारी अधिकारी कल्पनाथ रजक ने बताया कि विभागीय अधिकारियों की जांच में बीसलपुर नंबर- एक अंग्रेजी शराब दुकान पर ओवर रेटिंग मिली। दुकान का लाइसेंस आशू अग्रवाल के नाम है। यहां के सेल्समैन ठाकुरदास निवासी मंगरासा-बरेली पर केस दर्ज कराया गया है। 

कलीनगर की अंग्रेजी शराब दुकान पर भी ओवर रेटिंग मिली। इसके अनुज्ञापी संदीप कौर हैं। यहां के सेल्समैन अशोक कुमार पर मुकदमा लिखाया गया। पूरनपुर नंबर-एक बीयर अनुज्ञापी रामपाल यादव की दुकान पर भी ओवर रेटिंग पाई गई। यहां के सेल्समैन संतराम पर केस दर्ज कराया गया। 

वहीं मुरलिया गैसु बियर दुकान पर 10 रुपये की ओवर रेट में बिक्री मिली। सेल्समैन मदन मोहन पर केस दर्ज कराया गया। इस दुकान के अनुज्ञापी राकेश बताए गए हैं।


Credit By Amar Ujala

Back to top button