यूपी – Aligarh: ढोल-नगाड़ों के बीच दिव्य रथ पर निकले महाराजा अग्रसेन, झांकियों ने मोहा मन, गूंजे जयकारे – INA
श्री अग्रवाल युवा संगठन की ओर से अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन की 5148वीं जयंती शहर में धूमधाम से निकाली गई। ढोल-नगाड़ों की थाप के बीच रविवार को जब महाराजा अग्रसेन दिव्य रथ पर सवार होकर निकले तो पूरा शहर उनकी रंग में रंग गया। महाराजा की जय जयकार से पूरा शहर गूंज उठा।
शोभायात्रा में करीब 30 से अधिक मनमोहक झांकियां सबका मन मोह मोह रही थीं। यात्रा जहां से भी गुजरी उसे देख हर कोई अभिभूत हो उठा। इस अविस्मरणीय पल को हर कोई अपनी आंखों में समेट लेना चाहता था। सड़क किनारे खड़े लोगों ने फूलों की बारिश की। जयंती महोत्सव में सेवा एवं समर्पण की मिसाल देखने को मिली।
शोभायात्रा अग्रसेन चौक से आतिशबाजी के बीच प्रारंभ हुई। जो माल गोदाम, रेलवे रोड, पत्थर बाजार, मामू भांजा, आगरा रोड, मदार गेट, डी एस कॉलेज पर संपन्न हुई। जहां राजतिलक मंच बनाया गया। यहां अग्रसेन महाराज की आरती व राजकुमारों का तिलक हुआ। इसके मुख्य यजमान विपिन मित्तल व पूनम मित्तल रहीं। गांधी पार्क पर महिला मंच की संयोजिका पारूल अग्रवाल व पंखुरी गर्ग के नेतृत्व में यात्रा का स्वागत किया।
शोभायात्रा का शुभारंभ महापौर प्रशांत सिंघल, भाजपा नेता राजीव अग्रवाल और प्रमुख निर्यातक नोएडा नवीन अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस मौके पर जयंती संयोजक नवीन अग्रवाल जलेसर, अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल. महामंत्री एड. प्रशांत अग्रवाल, सीए विकास अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष प्रांजुल गर्ग, शरद बंसल, ऋषभ गर्ग आदि मौजूद रहे।
राष्ट्र की खुशहाली के लिए हुआ हवन
30 से अधिक झांकियों ने मोहा सबका मन