देश – Israel-Hezbollah: हिजबुल्लाह ने इस्राइल के शहरों पर फिर दागे रॉकेट, IDF ने दिया मुंहतोड़ जवाब, गाजा और लेबनान पर बरसाए बम #INA
Israel-Hezbollah War: इस्राइल और हिजबुल्लाह के बीच जंग जारी है, इस बीच हिजबुल्लाह ने एक बार फिर से इस्राइल के कई शहरों पर रॉकेट दागने की खबर है. बताया जा रहा है इस बार हिजबुल्लाह ने इस्राइल के तीसरे सबसे बड़े शहर हाइफा पर हमला किया है. इस हमले में 10 लोगों के घायल होने की खबर है. हिजबुल्लाह ने दावा किया है उसने हाइफा के दक्षिण में स्थित इस्राइल के एक सैन्य ठिकाने को निशाना बनाया. इस हमले के लिए उसने ‘फादी 1’ मिसाइलों का इस्तेमाल किया है.
इस्राइल ने उत्तरी गाजा और लेबनान में की एयर स्ट्राइक
बता दें कि इससे पहले, इस्राइल ने रविवार को उत्तरी गाजा और दक्षिणी लेबनान में हवाई कार्रवाई करते करते हुए हमला किया. वहीं फिलिस्तीनी अधिकारियों का कहना है कि इस्राइल की ओर से एक मस्जिद पर मिसाइल हमला किया गया है. जिसमें कम से कम 19 लोग मारे गए हैं. जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Brian Lara in Kolkata Durga Puja: दुर्गा पूजा में शामिल होने के लिए कोलकाता पहुंचे ब्रायन लारा, कहा कुछ ऐसा- जीत लिया भारतीयों का दिल, Video
#WATCH | Amid ongoing conflict between Israel and the Lebanese armed movement Hezbollah, rockets from Lebanon were intercepted by Israel, house has been damaged in Haifa in northern Israel.
(Source – Reuters) pic.twitter.com/jY6oigtqZ2
— ANI (@ANI) October 7, 2024
हाइफा और तिबेरियास में गिरे रॉकेट
हिजबुल्लाह द्वारा इस्राइली शहरों पर दागे गए रॉकेट्स में से दो हाइफा और पांच तिबेरियास में गिरे हैं. इस्राइली सेना ने सोमवार तड़के ये जानकारी दी. तिबेरियास हाइफा से करीब 65 किमी दूर है. जहां हिजबुल्लाह के रॉकेट हमलों से कई इमारतें और संपत्तियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं. जबकि कई लोगों को मामूली चोटें भी आई हैं. इलाके की निगरानी कर रहे कैमरों में ये रॉकेट हमलों कैद हो गए. जिसमें हिजबुल्लाह द्वारा दागे गए रॉकेट गिरते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Najmul Hossain Shanto: ‘हमारे पास कोई स्ट्रैटजी ही नहीं…’, हारने के बाद बांग्लादेशी कप्तान नजमुल ने दिया बड़ा बयान
#WATCH | Massive explosion in Sin el Fil of Mount Lebanon Governorate amid the ongoing conflict between Israel and the Lebanese armed movement Hezbollah.
October 7, 2024, marks the first anniversary of Hamas’s attack on Israel
(Source: Reuters) pic.twitter.com/giRzmrLP3u
— ANI (@ANI) October 7, 2024
आईडीएफ ने बेरूत पर किया हवाई हमला
इस्राइली सेना के मुताबिक, आईडीएफ लेबनान की राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह के इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर हवाई हमले किए हैं, जिसमें इंटेलिजेंस इकाइयों, कमांड सेंटर और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर साइट्स भी शामिल हैं. आईडीएफ ने कहा है कि जिन अन्य इलाकों में हमला किया गया है उनमें दक्षिणी लेबनान और बेका शामिल हैं, जहां हिजबुल्लाह की ‘हथियार भंडारण सुविधाएं, आतंकी बुनियादी ढांचा स्थल, एक कमांड सेंटर और एक लॉन्चर शामिल हैं.इस्राइली सेना का कहना है कि हिजबुल्लाह ने अपने कमांड सेंटर और हथियारों को बेरूत के मध्य में आवासीय इमारतों के नीचे रखा है. जो नागरिक आबादी को खतरा पैदा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Chennai Air Show के दौरान कैसे हुआ इतना बड़ा हादसा? 4 लोगों की मौत-230 हॉस्पिटल में एडमिट
उत्तरी गाजा और लेबनान में 19 लोगों की मौत
बता दें कि इससे पहले इस्राइल ने रविवार को उत्तरी गाजा और दक्षिणी लेबनान में हमला किया. ये हमला गाजा की एक मस्जिद पर किया गया. जिसमें कम से कम 19 लोग मारे गए हैं. जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इसके अलावा इस्राइल ने दक्षिण लेबनान के साथ राजधानी बेरूत में भी हमले किए. इस दौरान इस्राइली सेना ने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर 150 से ज्यादा मिसाइल दागीं. जिसमें हिजबुल्लाह का एक कमांडर मारा गया.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.