खबर शहर , आगरा में खाद संकट: किसानों ने सांसद से बताई समस्या, समितियों में नहीं माल; बाजार से महंगी DAP खरीदने को मजबूर – INA
ताजनगरी आगरा के पिनाहट समिति में डीएपी खाद नहीं मिलने से परेशान किसान महेश अरेले, विशाल अरेले रविवार को फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। उन्हें खाद की समस्या से अवगत कराया। बताया कि पिनाहट, बाह, जैतपुर ब्लॉक में किसान आलू की फसल करते हैं।
बुवाई के समय डीएपी खाद की जरूरत होती है, लेकिन समितियों पर जरूरत के मुताबिक खाद नहीं मिल पा रही है। किसान बाजार से महंगी खाद खरीदने को मजबूर हैं। वहीं, पिनाहट सहकारी समिति के सचिव राजेंद्र परिहार, राटौटी सचिव राघवेंद्र ने बताया कि गोदाम पर पहुंचने वाली खाद को किसानों को बांटा जा रहा है।
समितियों पर डीएपी न मिलने से किसान परेशान
साधन सहकारी समिति सैंया, तेहरा, बिरहरू में डीएपी खाद नहीं मिलने से किसान परेशान हैं। किसानों ने बताया कि समिति में डीएपी नहीं दी जा रही है। एनपीके खाद उपलब्ध कराई जाती है। डीएपी नहीं मिलने से किसान सरसों, आलू आदि की बुवाई नहीं कर पा रहे हैं।