खबर शहर , सेहत की बात: बीमारियों का मिला इलाज, हेल्थ बीमा के लिए दिखा उत्साह; शिविर में जांच के बाद डॉक्टर ने दी सलाह – INA
उत्तर प्रदेश के आगरा में अमर उजाला और टाटा एआईजी हेल्थ इंश्योरेंस की ओर से शास्त्रीपुरम स्थित श्रीकृष्ण लोक अपार्टमेंट में लगे शिविर में लोगों को बीमारियों का इलाज मिला। टाटा एआईजी हेल्थ इंश्योरेंस की भी जानकारी मिली, जिसे अपनाने का लोगों में उत्साह दिखा।
जनरल फिजीशियन डॉ. स्वपना की जांच में बुखार, खांसी, मांसपेशियों में दर्द, जोड़ों में दर्द, त्वचा रोग की परेशानी मिली। इनको परामर्श देकर बचाव के बारे में बताया। रक्त संबंधी जांच की सुविधा भी मिली। नेत्र परीक्षणकर्ता अंशिका दुबे की जांच में कई के नजर कमजोर थी। मोबाइल-टीवी, कंप्यूटर पर अधिक समय बिताने पर कई बच्चों की आंखें ड्राई और खुजली की परेशानी मिली।
टाटा एआईजी हेल्थ इंश्योरेंस के हेमंत सोलंकी ने लोगों को बीमा की विशेषताएं बताईं। शिविर में यूनियन बैंक के एजीएम तेजपाल सिंह, अनिल अग्रवाल, अखिल अग्रवाल, राधाकृष्ण गुप्ता, अभिनंदन, विश्वराज चौहान, वासुदेव नंदन आदि मौजूद रहे।