यूपी – UP News: थाने के बाहर धरने पर बैठे 'राम-लक्ष्मण और सीता', रातभर पुलिस के खिलाफ किया प्रदर्शन – INA

शाहजहांपुर के तिलहर क्षेत्र के गांव दोदराजपुर में रामलीला मेले में डांस पार्टी बंद कराने पर भड़के आयोजकों ने शुक्रवार रात मेला बंद करा दिया। पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया। मेला कमेटी के लोग और कलाकार थाने गेट पर धरने पर बैठ गए। पुलिस के खिलाफ नाराजगी जताते हुए नारेबाजी की। देर रात एसडीएम के समझाने पर लोग शांत हुए। 

दोदराजपुर में शाम छह से रात आठ बजे तक रामलीला का आयोजन किया जाता है। इसके बाद डांस पार्टी का कार्यक्रम शुरू होता है। यहां मेला भी लगा हुआ है। बृहस्पतिवार रात को रामलीला होने के बाद नर्तकियों का डांस शुरू हुआ था। अधिकारियों के आदेश पर सीओ अमित चौरसिया और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। डांस को बंद करा दिया गया। 

शुक्रवार शाम को रामलीला होने के बाद जब डांस पार्टी का कार्यक्रम शुरू नहीं हुआ तो लोग भड़क गए। इस बीच मेला कमेटी के आयोजक सोनू खन्ना और तमाम लोग पहुंच गए। आक्रोश को देखते हुए मेला आयोजकों ने मेले को बंद करने का निर्णय लेते हुए वहां पर लगे तंबू आदि हटाने शुरू कर दिए। 


पात्रों की वेशभूषा में ही धरने पर बैठे कलाकार 
गुस्साए लोग मेला कमेटी के पदाधिकारी और राम-लक्ष्मण, सीता का किरदार निभा रहे कलाकारों के साथ थाने पहुंच गए। यहां पर पुलिस के खिलाफ नाराजगी जताते हुए थाने गेट पर धरने पर बैठ गए। लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस सनातन धर्म के प्राचीन मेले को किसी के इशारे पर बंद कराना चाहती है। इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

सूचना पर तिलहर एसडीएम जीत सिंह राय रात में ही मौके पर पहुंचे और लोगों से बात की। काफी मशक्कत के बाद लोग शांत हुए और घर लौट गए। शनिवार सुबह विधायक सलोना कुशवाहा के साथ मेला आयोजक सोनू खन्ना पुलिस अधीक्षक से मिले। पुलिस पर अड़ियल व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।


मेला बंद का निर्णय वापस लिया 

सोनू खन्ना ने बताया कि एसपी से हुई वार्ता के बाद मेला बंद करने का निर्णय वापस ले लिया गया है। शनिवार शाम को प्रशासन के साथ पूर्व में हुए अनुबंध के तहत मेले का संचालन किया जाएगा। सीओ अमित चौरसिया ने बताया कि अधिकारियों के आदेश पर मेला बंद कराया गया था।

खबर से संबंधित वीडियो 


Credit By Amar Ujala

Back to top button