देश – शक्ल नहीं मर्दों में इस बात को देखती हैं लड़कियां, पसंद आते ही कर लेती हैं शादी #INA
Kalash Community: दुनिया विविधता से भरी पड़ी है. हर जगह अलग-अलग रिति-रिवाज और परंपराएं देखने को मिलती हैं. कई महिलाओं पर अनगिनत पेहरे और नियम-कानून लागू होते हैं तो कहीं महिलाओं को अपना जीवन जीने के लिए पूरी आजादी दी जाती है. एक जगह ऐसी भी है जहां महिलाएं शादी करने के लिए किसी पुरुष की शक्ल नहीं बल्कि एक खास बात को देखती हैं. जैसे ही उन्हें उनमें वो खास चीज दिख जाती है तो वो उनसे शादी कर लेती हैं. इसके लिए उन्हें किसी की इजाजत की जरूरत नहीं पड़ती है. यहां महिलाओं को जीवनसाथी का चुनाव करने की पूरी स्वतंत्रता होती है. इतना ही नहीं यहां के लोगों का पाकिस्तान से भी खास कनेक्शन है. आइए जानते हैं कि आखिर वो कौन सी जनजाति है और इनका पाकिस्तान से क्या रिश्ता है.
कलाश जनजाति क्यों है खास?
यहां हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के उत्तरी क्षेत्रों में स्थित कलाश जनजाति की. इनकी जीवनशैली, धार्मिक आस्था और खास तौर-तरीके न केवल उनके समाज को खास बनाते हैं, बल्कि आधुनिकता के प्रभाव से भी उन्हें बचाए रखते हैं. इसमें लड़कियों की शादी को लेकर भी कई रोचक चीजें देखने को मिलती हैं. इस जनजाति की महिलाएं अपनी मर्जी से मर्दों को पसंद करती हैं.
शादी में होती अलग-अलग रस्में
कलाश जनजाति के लोगों की शादी में अलग-अलग रस्में होती हैं. यहां कोई लड़की जब किसी पुरुष को पसंद करती है, तो वह अपनी भावनाओं का इजहार खुलकर कर देती है. शादी के बाद लड़कियों को उनके नए परिवार में समर्पित होना पड़ता है. यहां की खास बात ये है कि शादी के बाद भी महिलाओं की पहचान और स्वतंत्रता को बरकरार रखा जाता है.
मर्दों की क्या चीज आती है महिलाओं को पसंद?
कलाश जनजाति की महिलाएं शादी करने के लिए पुरुषों में एक खास चीज देखती हैं. लड़कियां आमतौर पर उन मर्दों को पसंद करती हैं, जो सहानुभूति और समझदारी के साथ-साथ जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हैं. इस जनजाति के मर्दों में कुछ खास गुण होते हैं. जैसे उनकी भौतिकता, नैतिकता, समझदारी और सामाजिक के प्रति व्यवहार उन्हें खास बनाती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये भी पढ़ें: ढलती उम्र में भी नहीं बुझेगी ‘प्यार की प्यास’, कपल अपनाएं ये 5 जबरदस्त नुस्खे
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.