यूपी – Special Trains: त्योहार पर घर जाने वालों के लिए राहत, इन विशेष ट्रेनों में कन्फर्म टिकट, सूची जारी – INA

दिवाली और छठ पूजा से पहले ज्यादातर नियमित और त्योहार विशेष ट्रेनों में सीटें फुल हैं। त्योहार पर घर जाने का मन बना चुके लोगों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा। इस बीच रेलवे ने कुछ ट्रेनों की सूची जारी की है। इन ट्रेनों में अब भी कन्फर्म टिकट मिल रहा है।

बरेली होते हुए 62 विशेष ट्रेनें 

दिवाली के बाद सात नवंबर को छठ पूजा है। ट्रेनों में 10 नवंबर तक कन्फर्म टिकट के लिए मारामारी की स्थिति है। रेलवे ने कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए हैं। बरेली होते हुए 62 त्योहार विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। 

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि ज्यादा दबाव पूर्वांचल और बिहार की ओर जाने-आने वाली ट्रेनों पर है। यात्रियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। कई ट्रेनों में आसानी से कन्फर्म टिकट मिल रहा है।


इन ट्रेनों में मिल रहा कन्फर्म टिकट
  • गोरखपुर से 30 अक्तूबर को चलने वाली 04043 गोरखपुर-आनंद विहार विशेष ट्रेन में द्वितीय श्रेणी आठ, तृतीय श्रेणी में पांच और स्लीपर श्रेणी में 846 सीटें रिक्त हैं।
  • वाराणसी सिटी से 29 अक्तूबर को चलने वाली 05056 वाराणसी-लालकुआं विशेष ट्रेन की एसी प्रथम श्रेणी में 20, द्वितीय श्रेणी 31, तृतीय में 251 और स्लीपर श्रेणी में 189 सीटें रिक्त हैं।
  • टनकपुर से 30 अक्तूबर को चलने वाली 05097 टनकपुर-दौराई विशेष ट्रेन की एसी द्वितीय श्रेणी में 12 सीटें रिक्त हैं।
  • गोरखपुर से 30 अक्तूबर को चलने वाली 05005 गोरखपुर-अमृतसर विशेष ट्रेन की एसी तृतीय श्रेणी में 128 और स्लीपर श्रेणी में 98 सीटें रिक्त हैं।
  • छपरा से 30 अक्तूबर को चलने वाली 05109 छपरा-आनंद विहार विशेष ट्रेन की एसी द्वितीय श्रेणी में 99, तृतीय में 457, स्लीपर श्रेणी में 141 सीटें रिक्त हैं।
  • आजमगढ़ से 11 और 18 नवंबर को चलने वाली 04037 आजमगढ़-आनंद विहार त्योहार विशेष ट्रेन की स्लीपर श्रेणी में 415 और 837 सीटें रिक्त हैं।
  • आनंद विहार से 11, 18 और 25 नवंबर को चलने वाली 04498 आनंद विहार-बलिया त्योहार विशेष ट्रेन की एसी द्वितीय और तृतीय श्रेणी में कन्फर्म टिकट मिल रहा है।
  • आनंद विहार से छह और आठ नवंबर को चलने वाली 04096 आनंद विहार-अयोध्या विशेष ट्रेन की एसी द्वितीय और तृतीय श्रेणी में कन्फर्म टिकट मिल रहा है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button