सीता स्वयंवर के साथ चुर्क रामलीला कमेटी द्वारा कराई गई गरीब कन्या की शादी

सोनभद्र : चुर्क नगर के रामलीला मैदान के रामलीला मंच पर चुर्क रामलीला कमेटी ने श्रीराम और सीता स्वयंवर की लीला में गरीब कन्या की शादी कर समाज के लिए सोनभद्र जिले में चुर्क नगर पंचायत के रामलीला मैदान में अनोखा संदेश दिया है। विगत कई वर्षों से रामलीला में एक जोड़ी का विवाह होता है इस अनोखे प्रयास की सभी सराहना करते नहीं थक रहे हैं। भारतीय परंपरा के अनुसार विधि- विधान से विवाह समारोह संपन्न किया गया इसके साक्षी मुख्य अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे,नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष व पूर्व विधायक रूबी प्रसाद नगर पंचायत चुर्क घुर्मा की अध्यक्ष मीरा यादव,और भक्तगण बने तो सभी के खुशियों का कोई ओर छोर नहीं था जिले में भारतीय परंपराओं के साथ सामाजिक उत्तर दायित्वों का निर्वहन कैसे होता है,यह कल की रात चुर्क नगर पंचायत क्षेत्र में आयोजित रामलीला के दौरान दिखाई पड़ा चुर्क नगर पंचायत के रामलीला मैदान में श्रीराम-सीता स्वयंवर के पावन अवसर पर आदिवासी गरीब कन्या का विवाह पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी रीत-रिवाज के साथ सम्पन्न कराया गया बारात नगर के वार्ड नं0 5 से गाजे-बाजे के साथ चुर्क शिव मंदिर से बरात उठी,दुल्हा वाहन पर और बराती बैंडबाजा,Dj पर नाचते गाते मंडप तक पहुंचे।

जहां रामलीला कमेटी की ओर से बारातियों का स्वागत कर वर रमेश व कन्या सुनीता का विवाह सम्पन्न कराया गया सभी अतिथियों द्वारा आशीर्वाद दिया। इसके बाद रामलीला कमेटी ने बरातियों को भोजन कराया गया साथ ही रस्म के तहत कन्या को उपहार के स्वरूप में कुछ समान व नगद भेंट करने के बाद विदाई की गई। वही सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि 1955 से चले आ रहे रामलीला चुर्क नगर में करवाया जा रहा है लगातार विगत 6 वर्षों से रामलीला कमेटी द्वारा एक गरीब कन्या की शादी संपन्न करायी जाती है जिसके लिए कमेटी के सभी सदस्य पदाधिकारी और चुर्क नगर व क्षेत्र के लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद पूरी रीती रिवाज से शादी होती आ रही है
भाजपा जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने कहां की बहुत ही पुनीत कार्य रामलीला समिति द्वारा किया जाता है जो राम सीता विवाह के दिन एक गरीब कन्या का शादी कराई जाती है और पूरे रीति रिवाज एक घरेलू जीवन में उसे होने वाले सामान सहित आभूषण भी दिए जाते हैं नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने कहा कि विगत दो वर्षों से हमें चुर्क नगर की रामलीला में वर वधु को आशीर्वाद देने का मौका मिलते आ रहा है लगभग हजारों की संख्या में माताएं बहने आकर शादी की साक्षी बनती है और अपने साथ कुछ ना कुछ उपहार स्वरूप बेटी को देने के लिए लेकर आती है

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे जिसके विधानसभा में यह पुनीत कार्य संभव है समिति के महामंत्री ओम प्रकाश यादव ने हमको बुलाकर यहां हमें भी धन्य कर दिया कन्यादान देवेश ज्योति आचार्य ने धर्मपत्नी के साथ कन्यादान किया इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पुर्व विधायक राजेन्द्र प्रसाद सिंह,महामंत्री ओमप्रकाश यादव,राकेश खत्री,हौसला पांडे संगीता सिंह,संजय जायसवाल,प्रशांत सिंह, दीपचंद महतो,शिवकुमार सिंह,गोपाल केशरी, सभासद अजय सिंह,निर्मल कुमार,जयराम वर्मा, सभासद विशाल सिंह, सभासद रूपेश कुमार, सभासद हिमांशु खत्री उर्फ अंशु खत्री तथा चुर्क नगर पंचायत एवं आसपास की अपार जनसमूह मौजूद रही

Back to top button