यूपी – लविवि : छात्रावास में उपद्रव करने के मामले में पांच छात्र निलंबित, चीफ प्राक्टर ने की कार्रवाई – INA

लखनऊ विश्वविद्यालय के नवीन परिसर स्थित छात्रावास में गत सप्ताह उपद्रव करने के आरोपी पांच छात्रों को निलंबित कर दिया गया है। इन सभी पर छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों की गाड़ियां तोड़ने, लाठी-डंडों के साथ परिसर में उपद्रव मचाने का आरोप था।

इस मामले में सभी को छात्रावास में लगे सीसीटीवी के माध्यम चिह्नित किया गया था। जबकि हॉस्टल के ही एक छात्र अभय वर्मा ने इनके खिलाफ पुलिस को शिकायत भी दी थी। जिसके बाद 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया था। लविवि के मुख्य कुलानुशासक की ओर से जारी आदेश में बीबीए तीसरे वर्ष के छात्र अमन यादव, शिवम सिंह, सत्यम यादव, अभिमन्यु सिंह और उज्ज्वल गौतम को निलंबित किया गया है। इनका छात्रावास आवंटन निरस्त करते हुए जांच अवधि तक दोनों परिसरों में प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है।

इसके साथ ही सभी निलंबित छात्रों को पत्र प्राप्ति के तीन दिन के भीतर अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए गए हैं। अगर इस अवधि में उनकी ओर से बचाव में कोई भी तर्क नहीं दिया जाता है तो उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाएगी। प्राॅक्टर की ओर जारी पत्र के मुताबिक, निलंबित होने वाले छात्रों के खिलाफ विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के रैगिंग पोर्टल पर भी शिकायत प्राप्त हुई है। ऐसे में ये सभी छात्र जांच अवधि तक विवि से निलंबित रहेंगे।


Credit By Amar Ujala

Back to top button