किसानों का अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन शुरू
मेरठ आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय संगठन मंत्री देवेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में कंकरखेड़ा के जेवरी गांव के दलित समाज के पीड़ित किसान आज से कमिश्नर कार्यालय के सामने चौधरी चरण सिंह पार्क पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं.
इन किसानों का आरोप है कि अखिलेश गोयल तथा उनके लोग बलपूर्वक उनके खेतों पर कब्जा करके इन्हें भाग रहे हैं. इनका यह भी आरोप है कि कल अखिलेश गोयल और उनके लोगों ने इन किसानों के लिए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए इन्हें जान से मारने की धमकी दी,किंतु अब तक ना तो इनका मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है और न ही भू माफियाओं के खिलाफ का कोई कार्रवाई की गई है.देवेंद्र सिंह राणा इन सभी पीड़ितों को लेकर आईजी मेरठ रेंज नचिकेता झा और एसएसपी विपिन तारा से मिले तथा इन अफसरों के आश्वासन पर थाना कंकरखेड़ा गए किंतु इंस्पेक्टर ने इस मामले में कोई भी कार्रवाई करने में अपनी असमर्थता साफ जाहिर कर दी. इस पर आंदोलनरत किसानों ने साफ कह दिया है कि जब तक इस मामले में पूरी कार्रवाई नहीं होगी, तब तक यह धरना निरंतर चलता रहेगा. आंदोलनरत लोगों में सीताराम, रघुवर दयाल, विमला रानी, विमलेश देवी, सोना देवी आदि शामिल हैं.