खबर शहर , Agra News: दुर्गा पंडाल में पूजन कर हुआ आरती का आयोजन – INA
मैनपुरी/किशनी। नवरात्र को लेकर जिले भर में भक्तों में उत्साह दिखाई दे रहा है। माता के मंदिरों में सुबह-शाम भक्तों की भीड़ पहुंच रही हैं। पंडालों में रात के समय झांकियों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मंगलवार को किशनी में आयोजित दुर्गा पंडाल में झांकियों के साथ कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
शहर के शीतला देवी मंदिर पर मंगलवार को बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। माता के भक्तों ने यहां नेजा भी चढ़ाए। यहां आयोजित होने वाली आरती में बड़ी संख्या में भक्त शामिल रहे। काली माता मंदिर पर हवन यज्ञ का आयोजन हुआ। भक्तों ने हवन में आहुतियां देकर स्कंदमाता की स्तुति की।
किशनी में नगर पंचायत कार्यलय के निकट स्थापित दुर्गा माता के पंडाल में पांचवें दिन शाम को सामूहिक आरती का आयोजन किया गया। आरती में पहुंचे नगर पंचायत के सभी वार्डों के सभासदों ने संयुक्त आरती कर आशीर्वाद लिया। महोत्सव के सभी सदस्यों ने सभासदों का पट्टा पहनाकर स्वागत किया। आरती के बाद इटावा की बॉबी महादेव म्यूजिकल ग्रुप पार्टी ने मनमोहक झांकियां प्रस्तुत कीं।