देश – दिवाली पर इंडस्ट्री में पसरा मातम, इस कलाकार ने कर ली आत्महत्या, अपार्टमेंट में मिली लाश #INA
Kanguva film editor Nishad Yusuf found dead: बॉबी देओल, सूर्या, दिशा पटानी स्टारर फिल्म ‘कंगुवा’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. इसी बीच हाल ही में इस फिल्म से जुड़े एक कलाकार ने हर किसी को सदमे में डाल दिया है. दरअसल, ‘कंगुवा’ के संपादक ने हाल ही में ऐसा कदम उठाया है, जिसने हर किसी को सदमे में डाल दिया है. निषाद यूसुफ ने बुधवार तड़के आत्महत्या कर ली है. निषाद यूसुफ का शव कोच्चि स्थित उनके अपार्टमेंट में मिला है. इस खबर से पूरे इंडस्ट्री में शोक की लहर है.
FEFKA ने की मौत की खबर की पुष्टि
बता दें कि निषाद 43 साल के थे. हालांकि उन्होंने आत्महत्या क्यों की है, इसका कारण अभी सामने नहीं आया है. लेकिन, पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.निषाद की मौत की खबर की पुष्टि फिल्म कर्मचारी महासंघ केरल (FEFKA) के निर्देशकों के संघ ने की. FEFKA ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि मलयालम सिनेमा के इस सम्मानित एडिटर का निधन फिल्म जगत के लिए एक बड़ा झटका है. उनके कार्यों ने मलयालम सिनेमा के भविष्य को आकार देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
Shocking news to wake up to. RIP #NishadYusuf – the editor of Thallumaala, Kanguva and Suriya45. He was found dead at his apartment in Kochi. Just few days back he was present here at the grand audio launch! pic.twitter.com/asxHDTTtmL
— Siddarth Srinivas (@sidhuwrites) October 30, 2024
कई फिल्मों में किया काम
बता दें कि निषाद को कुछ समय पहले ही फिल्म ‘कंगुवा’ के संगीत लॉन्च कार्यक्रम में देखा गया था. इसमें सूया, बॉबी और दिशा भी शामिल हुए थे.निषाद मलयालम और तमिल सिनेमा के जाने-माने संपादक थे. वह कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रहे, जिनमें ‘सऊदी वेल्लाक्का’ ‘थल्लुमाला’, ‘वन’, ‘अंडा’, और ‘एडिओस एमिगोस’ शामिल हैं. वहीं उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कंगुवा’ 14 नवंबर, 2024 को रिलीज होने वाली है. यह फिल्म तमिल के साथ हिंदी भाषा में भी रिलीज होगी. इस फिल्म को भी निषाद ने ही एडिट किया था.
ये भी पढे़ं- चंकी पांडे को मिला नया दामाद! अनन्या के बर्थडे पर बॉयफ्रेंड ने खुल्लमखुल्ला किया प्यार का इजहार
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.