यूपी – पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ: लखीमपुर खीरी के धौरहरा में 45 दिनों से थी दहशत, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस – INA
लखीमपुर खीरी जिले में धौरहरा वन रेंज के ग्रंट और धूसाखुर्द घोसियाना सहित धौरहरा कस्बे के पास तक चहलकदमी करने वाला तेंदुआ आखिर वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया। तेंदुए के पकड़े जाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
धौरहरा वन रेंज के दुघट्टा धौरहरा, सुजईकुंड़ा और धूसाखुर्द घोसियाना सहित क्षेत्र में छुट्टा पशुओं और कुत्तों का शिकार करने वाला तेंदुए को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है। वन विभाग तेंदुआ की लोकेशन के आधार पर अलग-अलग जगहों पर पिंजरे और नाइट विजन कैमरे लगा रहा था।
वन विभाग ने 45 दिन तक ऑपरेशन तेंदुआ चलाया। जोगी बाबा स्थान धौरहरा के पास खेत में चार दिन पहले लगाए गए पिजरे में तेंदुआ कैद हो गया। पकड़े गया तेंदुआ नर है, जिसकी उम्र करीब तीन वर्ष है। वह पूरी तरह स्वस्थ है।