यूपी – Hathras News: छात्रााओं को अखबार का उपहार, जिसे पढ़ने से मिलती है दुनिया भर की जानकारी – INA
शारदीय नवरात्र में छात्राओं को अखबार का उपहार देने के लिए अमर उजाला की मुहिम 9 अक्टूबर को भी जारी रही। अमर उजाला ने मेंडू के दीप इंटर कॉलेज में छात्राओं को अखबार वितरित किया और इसे पढ़ने से होने वाले फायदों की जानकारी दी।
अमर उजाला की टीम ने छात्राओं को बताया कि अखबार पढ़ने से सामान्य ज्ञान के साथ देश-विदेश में घटित होने वाले घटनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी मिलती है, इसलिए रोज अखबार पढ़ना चाहिए। इस मौके पर कॉलेज संरक्षक मनोहर सिंह आर्य, प्रबंधक किशन सिंह व प्रधानाचार्य इलफाम कुरैशी ने बताया कि अखबार के जरिये हमें देश-विदेश में होने वाली घटनाओं की जानकारी आंख खुलने के साथ मिल जाती है। सभी को प्रतिदिन अखबार जरूर पढ़ना चाहिए। इससे सामान्य ज्ञान भी मिलता है।
व्यवस्थापक सुंदर कुमार आर्य, उप प्रधानाचार्य मुरारीलाल, प्रमोद कुमार शर्मा, अश्विनी कुमार, राहुल सागर, अमित कुमार राना, पूनम कुमार, रिया जादौन आदि मौजूद थीं।