यूपी – Kanpur: टेस्ट मैच के लिए इस बार बढ़ेंगे टिकट के दाम, सबसे कम 200 रुपये, ये रही पूरा जानकारी – INA
भारत-बंगलादेश के बीच 27 सितंबर से शुरू हो रहे टेस्ट मैच में इस बार टिकट के दाम पिछली बार से अधिक होंगे। सबसे कम 200 रुपये की टिकट मिलेगी। हालांकि टिकट के दाम कितने बढ़ेंगे इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है। संभावना है कि मैच के टिकट दो-तीन दिन के अंदर मिलना शुरू हो जाएंगे। उधर, यूपीसीए की ओर से पहली बार मूक बधिर बच्चों को फ्री में मैच दिखाया जाएगा।
वेन्यू डायरेक्टर डाॅ. संजय कपूर ने बताया कि टेस्ट मैच के लिए टिकट की बिक्री का काम दो-तीन दिन के अंदर शुरू कर दिया जाएगा। ऑनलाइन टिकट बुक माई शो से मिलेंगी, वहीं लोकल टिकट काउंटर बनाने पर भी विचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस बार टिकट के मूल्य पिछली बार से कुछ अधिक होंगे। यूपीसीए के एक अधिकारी ने बताया कि टिकटों के मूल्य को लेकर बैठक की गई है। इसमें फिलहाल तय किया गया है कि इस बार प्रतिदिन के हिसाब से टिकट दिए जाएंगे। सबसे कम कीमत का टिकट 200 रुपये का होगा। यह टिकट स्टूडेंट के लिए रखा गया है। वहीं, यदि कोई पांचों दिन का टिकट एक साथ लेना चाहेगा, तो उसे कुछ छूट भी दी जाएगी। सबसे महंगा टिकट स्टेडियम के बॉक्स का होगा।