यूपी – वाराणसी में दर्दनाक हादसा: 70 फीट गहरे कुएं में गिरने से किसान की मौत, बोरिंग की पाइम मरम्मत के दौरान हुई घटना – INA
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के लच्छापुर गांव में बुधवार शाम बोरिंग की पाइप की मरम्मत के दौरान 70 फीट गहरे कुएं में गिरने से किसान की मौत हो गई। फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया।
लच्छापुर निवासी राकेश पटेल (50) निजी कुएं में बोरिंग की पाइप की मरम्मत करने के लिए रस्सी के सहारे नीचे उतरे थे। ऊपर आते वक्त कुएं के ईंट पर लगे काई से पैर फिसलने पर वह कुएं में जा गिरे। मौके पर ही राकेश की मौत हो गई।
ग्रामीणों ने काफी देर तक मशक्कत की, लेकिन शव नहीं निकल पाया। गांव के ही शिव शंकर पटेल हिम्मत कर रस्सी के सहारे कुएं में उतरे। फिर शव को रस्सी से बांधा और ग्रामीणों ने रस्सी को ऊपर खींचकर पहले शिव शंकर फिर शव को बाहर निकाला।
शव निकलते ही पत्नी उर्मिला देवी व छोटे बेटे विमल पटेल बेसुध हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि राकेश कुएं में उतरकर बोरिंग पाइप लगाते थे। संयोग था कि घटना घट गई। राकेश को दो पुत्र व एक पुत्री है। बड़ा बेटा नूतन पटेल दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर है।