यूपी – UP News: छह अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर, कॉलोनाइजरों में खलबली; यहां जांच परख कर ही खरीदें प्लॉट – INA

बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की टीम ने छह अवैध निर्माणाधीन कॉलोनियों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। कॉलोनाइजर पीलीभीत रोड पर रजपुरा माफी, खजुरिया और धौरेरा माफी पर 67 बीघा जमीन पर बिना मानचित्र स्वीकृत किए अवैध कॉलानियों का निर्माण कर रहे थे। इन पर बुधवार को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। इससे कॉलोनाइजरों में खलबली मच गई। 

बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए. ने बताया कि रजपुरा माफी में रतिराम पांच बीघा जमीन, तौसीफ 10 बीघा जमीन पर अवैध कॉलोनी का निर्माण करा रहे थे। इसके अलावा खजुरिया में विशाल का पांच बीघा जमीन, राजेश पंडित का 12 बीघा जमीन पर और धौरेरा माफी में विपिन पटेल का 20 बीघा जमीन और सतपाल व वीरपाल का संयुक्त रूप से 15 बीघा जमीन पर अवैध निर्माण चल रहा था। सभी के खिलाफ कार्रवाई की है। 


यहां भी चल चुका है बुलडोजर 
तीन सितंबर को शाहजहांपुर रोड पर दो कॉलोनियों में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर निर्माण ध्वस्त किए गए थे। बीडीए के मुताबिक साधना अग्रवाल ने परातासपुर में करीब पांच बीघा क्षेत्रफल में बिना मानचित्र स्वीकृति के कॉलोनी के लिए साइट ऑफिस, सड़क, नाली बनाई, बिजली लाइन के लिए खंभे भी लगवा लिए थे। इसी तरह से इरशाद खां उर्फ छोटा, हनीफउद्दीन, मुशाहिद खां आदि ने उड़ला जागीर में चार बीघा क्षेत्रफल में कॉलोनी बनाई थी। इससे पूर्व भी कई अवैध कॉलोनियों पर बीडीए का बुलडोजर चल चुका है।


जांच परख कर ही खरीदें प्लॉट 
बीडीए उपाध्यक्ष ने लोगों से अपील की है कि प्लॉट खरीदते समय कागजात की जांच पड़ताल जरूर कर लें। मानचित्र पास है या नहीं, मानचित्र पास नहीं है तो ऐसी जगह प्लॉट न खरीदें। नक्शा पास कराए बिना निर्माण होगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button