खबर शहर , Agra News: निजी अस्पतालों में गलत उपचार से बालिका की आंख की रोशनी गई – INA
मैनपुरी। निजी अस्पतालों में लापरवाही के मामले बढ़ते जा रहे हैं। घिरोर के बाद शहर के अस्पताल का मामला सामने आया है। यहां छह साल की बालिका की आंख के उपचार में लापरवाही की गई है। पिता ने गलत उपचार से बेटी की आंख की रोशनी जाने का आरोप लगाते हुए सीएमओ को शिकायती पत्र दिया है।
चार दिन पहले घिरोर में निजी अस्पताल में प्रसूता के प्रसव में उपचार की लापरवाही का आरोप लगा था। अब राधारमन रोड स्थित निजी अस्पताल के डॉक्टरों पर छह वर्षीय बालिका को गलत उपचार देने का आरोप लगाया गया है। गांव जींगना निवासी केशव ने सीएमओ को दिए शिकायती पत्र में बताया कि छह वर्षीय पुत्री रागिनी को आंख में दिक्कत होने पर उसने राधारमन रोड स्थित हेमा आई हॉस्पिटल पर उपचार दिलाया। उपचार के दौरान उसकी आंख की रोशनी चली गई। उसे अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिता ने सीएमओ को बताया कि अलीगढ़ में डॉक्टर ने बताया कि पूर्व में जिस हॉस्पिटल से दवा दिलाई गई है वहां गलत उपचार दिया गया है। सीएमओ ने मामले में जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है। पत्र के आधार पर जांच कराई जाएगी। लापरवाही सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी। – डॉ. आरसी गुप्ता, सीएमओ
जिले में बुखार और सांस के 33 मरीज हुए भर्ती
मैनपुरी। बुखार के साथ ही सांस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल में 33 मरीज भर्ती कराए गए जबकि बच्चे सहित सात मरीजों को गंभीर हालत में रेफर किया गया। ओपीडी में 1344 मरीजों को प्राथमिक उपचार दिया गया।
महाराजा तेज सिंह जिला अस्पताल में फिजीशियन कक्ष में 157 मरीज और बाल रोग विशेषज्ञ के पास 102 मरीज उपचार के लिए पहुंचे। डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में 33 मरीजों को भर्ती कराया गया। इनमें एक बच्चे सहित सात मरीजों को मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर किया गया।
फिजीशियन डाॅ. जेेजे राम का कहना था कि बड़ी संख्या में लोग वायरल की चपेट में आ रहे हैं। अस्थमा से पीड़ित मरीजों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. डीके शाक्य का कहना था कि बदलते मौसम में बच्चे सर्दी जुकाम के साथ वायरल की चपेट में आ रहे हैं।
बीमारियों के कारण
– मच्छरों से बचाव न करना
– सर्दी जुकाम होने पर समय से उपचार न लेना
– सोते समय कूलर का प्रयोग करना
– फ्रिज के पानी का प्रयोग करना
– तेज धूप से आकर पानी पीना
मौसम में बदलाव के कारण लोग वायरल की चपेट में आ रहे हैं। जिले के सभी चिकित्साधीक्षकों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। जहां से भी बुखार के मरीजों की सूचना मिल रही है वहां टीम भेजकर जांच कराई जा रही है। – डॉ. आरसी गुप्ता, सीएमओ
बुखार के मरीजों को बेहतर उपचार के एडी ने दिए निर्देश
मैनपुरी। अपर स्वास्थ्य निदेशक आगरा मंडल आगरा डॉ. चंद्रशेखर बृहस्पतिवार को सीएमओ कार्यालय पहुंचकर चिकित्साधीक्षकों के साथ बैठक में बुखार के मरीजों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए। उन्होंने संचारी रोगों की समीक्षा की।
संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा में सीएमओ डाॅ. आरसी गुप्ता ने अभियान की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस दौरान अपर निदेशक ने कहा कि जिस क्षेत्र में डेंगू और मलेरिया के मरीज निकलें वहां 24 से 48 घंटे के अंदर शिविर लगाकर उपचार दिया जाए। आयुष्मान भारत योजना में राशन कार्ड में शामिल छह सदस्य के लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए जाएं।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक डाॅ. आनंद, मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक पवन कुमार शर्मा, लेखा प्रबंधक राजेश अग्रवाल, एसीएमओ डाॅ. विजेंद्र सिंह, डाॅ. संजीव राव बहादुर, डिप्टी सीएमओ डाॅ. सुरेंद्र सिंह, चिकित्साधीक्षक डाॅ.पपेंद्र कुमार, डाॅ. आनंद किशोर, डाॅ. आशुतोष, डाॅ. प्रवीण यादव, रवींद्र सिंह गौर आदि मौजूद रहे। संवाद