यूपी- बरेली: लूट के दौरान कारोबारी की हत्या, इंस्पेक्टर ने दबाया मामला तो हुआ बवाल, अल्टीमेटम देने के बाद SSP ने बैठाई जांच – INA
उत्तर प्रदेश के बरेली में पांच दिन पहले लूट के दौरान एक सर्राफा कारोबारी को गोली मार दी गई. तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस ने मामले को दबा दिया. अब, जब कारोबारी की मौत हुई और बवाल शुरू हो गया तो घटना की जानकारी एसएसपी को हुई है. उन्होंने खुद इस मामले में इंस्पेक्टर की भूमिका संदिग्ध मानते हुए मामले की जांच बैठा दी है. घटना जिले के आंवला थाना क्षेत्र में कटरा का है. उधर, जिले के सर्राफा कारोबारियों ने इंस्पेक्टर के खिलाफ एक्शन और लूटरों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है.
पुलिस के मुताबिक कटरा में रामलीला गेट के पास रहने वाले सर्राफा कारोबारी श्रीकांत पाटिल पांच दिन पहले अपने घर में सो रहे थे. इसी दौरान उनके पड़ोस में लूटेरे आए और घर में घुसने के लिए ताला तोड़ने लगे. खटपट की आवाज सुनकर वह बाहर निकले और एक बदमाश को दबोच कर शोर मचाना शुरू कर दिया. ऐसे में लूटेरे ने उनके चंगुल से छूटने के लिए उन्हें गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. इस घटना में बुरी तरह से घायल कारोबारी को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उनकी मौत हो गई.
आंवला इंस्पेक्टर पर लापरवाही का आरोप
यह खबर जैसे ही बाकी कारोबारियों को मिली, सभी आक्रोशित होकर एसएसपी ऑफिस पहुंच गए. सर्राफा कारोबारियों ने बताया कि घटना के तत्काल बाद आंवला इंस्पेक्टर को शिकायत दी गई थी. उस समय तो उन्होंने मामले को हल्के में लिया ही, अगले दिन जब मिलकर शिकायत दी तो भी उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की. इस शिकायत पर कप्तान ने खुद हैरानी जताई. दरअसल खुद उन्हें भी इंस्पेक्टर ने इतनी बड़ी घटना की जानकारी नहीं दी थी. उन्होंने कारोबारियों की फरियाद सुनने के बाद मामले की जांच बैठा दी है. उन्होंने जांच की जिम्मेदारी एसपी ग्रामीण अंजनी वर्मा को सौंपी है.
बाजार बंद रखकर प्रदर्शन किया
उधर, कारोबारियों ने इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने और लूटेरों की गिरफ्तारी नहीं होने पर बाजार बंद रखकर प्रदर्शन किया. पुलिस ने इस मामले में अब ज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. उधर, मृत सर्राफा कारोबारी श्रीकांत पाटिल के परिजनों ने बताया कि वह मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले हैं और लंबे समय से यहां रहकर कारोबार कर रहे थे. परिजनों ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद वह शव लेकर महाराष्ट्र जाएंगे और वहीं पर अंतिम संस्कार करेंगे. परिजनों के मुताबिक श्रीकांत पाटिल की मौत के बाद से ही उनका परिवार दहशत में है.
अपराधियों के धरपकड़ के लिए टीम गठित
अब उनके परिवार में उनकी पत्नी के अलावा एक बेटा और एक बेटी हैं.राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी विशाल मल्होत्रा के मुताबिक जिले में कानून व्यवस्था बदतर होती जा रही है. आपराधिक घटनाओं को पुलिस गंभीरता से नहीं ले रही. एसएसपी अनुराग आर्य के मुताबिक बदमाशों की धरपकड़ के लिए एसपी सिटी के नेतृत्व में अलग अलग टीमों का गठन किया है.
Source link