खबर शहर , मां को दी ऐसी मौत: महज 5 हजार रुपये के लिए सिर कुचला, फिर शव के पास रोया बेटा; बोला- छोटे भाई को… – INA

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां के भोगांव में महज पांच हजार रुपये के विवाद को लेकर आरोपी ने मां की ईंट से कूंच कर हत्या कर दी। घटना को जीटी रोड के पास अंजाम दिया। दिनदहाड़े हुए हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई। आरोपी पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस हिरासत में बैठे आरोपी से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि छोटा भाई पंकज जब भी मां से रुपये मांगता तो मां उसे तुरंत रुपये दे देती थी।


थाना क्षेत्र के मोहल्ला जगत नगर निवासी शकुंतला देवी उर्फ सगुना (60) ने कुछ दिन पहले जीटी रोड स्थित ईदगाह के सामने एक मकान की 10.20 लाख रुपये में बिक्री की थी। बिक्री के बाद मिले रुपये को अपने दोनों बेटों को दे दिया था। कुछ रुपया अपने पास रखा था। बृहस्पतिवार की दोपहर करीब एक बजे बड़ा बेटा विजय उर्फ बबलू शकुंतला के पास आया और 5 हजार रुपये की मांग करने लगा। 


जिस पर मां ने कहा कि अभी तो मकान बिक्री कर उसे रुपये दिए हैं। अब उसे 5 हजार रुपये की क्या जरूरत आन पड़ी। इस बात को लेकर आरोपी आग बबूला हो गया और मां से झगड़ा करने लगा। शकुंतला गुस्से में उठ कर ईदगाह के पास स्थित अपने दूसरे मकान की ओर जाने लगी। तभी गुस्से में विजय भी पीछे चल दिया और जीटी रोड पर ईदगाह स्थित घर से कुछ दूरी पर मां को रोक कर सिर पर ईंट से वार कर दिया। मां जमीन पर गिर गई तो आरोपी ने सिर पर कई वार किए। जिसके चलते शकुंतला देवी की मौके पर ही मौत हो गई।


दिनदहाडे़ हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद सीओ भोगांव सत्यप्रकाश शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक एक्सपर्ट ने घटनास्थल से जांच के लिए नमूने एकत्र किए। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपी पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शकुंतला देवी की मौत के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। घर में चीख पुकार मची है।


रुपये के लेनदेन को लेकर हुए झगडे़ के बाद आरोपी ने मां की हत्या की है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुकदमा दर्ज कर आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी। -विनोद कुमार, पुलिस अधीक्षक, मैनपुरी


पहले बेरहमी से की हत्या, फिर शव के पास बैठ कर रोया
आरोपी ने पहले तो बेरहमी से मां की ईंट से कूंच कर हत्या कर दी। जब काफी देर तड़पने के बाद मां का शरीर शांत हो गया तो आरोपी पुत्र वहीं बैठ गया और खूब रोया। इस दौरान जीटी रोड पर कुछ राहगीर रुक गए और आसपास के लोगों से घटना की वजह पूछने लगे। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही वारदात में प्रयुक्त ईंट बरामद की है।


मोहल्ला जगत नगर निवासी शकुंतला देवी के दो पुत्र हैं बड़ा विजय उर्फ बबलू और छोटा पंकज है। दो बेटियों की वह शादी कर चुकी थीं। मां दोनों ही बेटों से बेहद प्रेम करती थी। लेकिन छोटा बेटा पंकज मां के कुछ ज्यादा ही करीब था। यह बात विजय को खटकती थी। इस बारे में विजय ने कभी कुछ जाहिर नहीं होने दिया।


मकान की बिक्री के बाद शकुंतला ने कुछ धन पति लक्ष्मण के इलाज के लिए रखा और बाकी दोनों बेटों को दे दिया था। अपनी जरूरत के लिए 40 हजार रुपये पास रख लिए थे। हिस्सा मिलने के बाद भी विजय संतुष्ट नहीं था। बृहस्पतिवार को 5 हजार रुपये मांगने पर जब मां ने मना किया तो विजय ने ऐसा कर दिया, जिसकी सोच रखना भी बेटे के लिए अपराध से कम नहीं है। उसने मां की बेरहमी से ईंट से कूंच कर हत्या कर दी।


छोटे भाई को रुपये दे देती थी मां
पुलिस हिरासत में बैठे आरोपी विजय से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि छोटा भाई पंकज जब भी मां से रुपये मांगता तो मां उसे तुरंत रुपये दे देती थी। जब वह रुपये मांगता था तो मना कर देती थी। इसी वजह से गुस्से में आकर उसने मां को मार डाला।


Credit By Amar Ujala

Back to top button