यूपी – खुलासा: जुआ खेलने और ऐश-मौज के लिए भाजपा नेता के घर की चोरी, नौकर समेत चार गिरफ्तार, 90 फीसदी माल बरामद – INA

यूपी के भवन व अन्य सन्निनिर्माण कर्मकार राज्य परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता ठा. रघुराज सिंह के घर हुई चोरी के मामले का खुलासा हो गया है। पुलिस ने मामले में घरेलू नौकर व उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उनके पास से चोरी का लगभग 90 फीसदी माल भी बरामद हो चुका है।

थाना बन्नादेवी क्षेत्र के आईटीआई रोड स्थित गभाना हाउस निवासी ठा. रघुराज सिंह के बड़े बेटे पूर्व पार्षद नरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ नीशू ठाकुर ने फरवरी में अपने घर में लगभग 50 लाख रुपये की चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि उनकी माता का इलाज दिल्ली एम्स में चल रहा था। इसलिए घर के सभी लोग वहीं थे। आरोप लगाया कि चोरी को उनके घर के विश्वासपात्र नौकर बरौला के सागर ने अपने दोस्तों की मदद से अंजाम दिया है। पुलिस ने मामले में रोहित निवासी बरौला जाफराबाद, सचिन उर्फ लल्ला, सचिन निवासी बरौला जाफराबाद टावर वाली, थाना बन्नादेवी को गिरफ्तार कर लिया। चारों को दोपहर में रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया।

सीओ द्वितीय राकेश सिसौदिया ने बताया कि चारों ने स्वीकारा है कि सागर घर के अंदर से माल लेकर आता था। बाकी तीनों दोस्त मिलकर उसे शहर के फूल चौराहा व बरौला इलाके के सराफ के पास बेचते थे। इससे मिले पैसे से वे लोग जुआ खेलने के साथ ऐश-मौज करते थे। उन्होंने काफी माल अभी बेचा नहीं था। जिसे पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर बरामद कर लिया। यह माल चारों ने अपने पास अलग-अलग सुरक्षित रख रखा था। मामले में दोनों सराफ अभी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

यह माल हुआ बरामद

एक सोने की सफेद हीरा जड़ी हुई जेंट्स घड़ी, दो जंजीर सोने की। एक सोने की हीरा जडि़त अंगूठी। एक कौंधनी चांदी की। एक सोने का हीरा जडि़त लॉकेट। गणेश जी की आकृति का, दो जोड़ी सफेद धातु की चप्पल, एक जोड़ी चांदी की पाजेब कुल 45 लाख रुपये का माल बरामद हुआ है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button