यूपी – करवा चौथ-दिवाली खरीदारी: महिलाओं को भा रहे काफ्तान सूट व कोर्ड सेट, खूब हो रही परिधानों की बिक्री – INA
शारदीय नवरात्र के दिनों में महिलाएं करवा चौथ और दिवाली के लिए परिधानों की खरीदारी कर रही हैं। इस वर्ष नवरात्र में महिलाओं को काफ्तान सूट तो युवतियों को कोर्ड सेट खूब भा रहे हैं। लंबे लांचों की भी खूब बिक्री हो रही है।
नवरात्र के दिनों को खरीदारी के लिए शुभ माना जाता है। यही कारण है कि नवरात्र से ही महिलाएं करवा चौथ और दिवाली के अलावा सहालग के लिए भी कपड़ों की खरीदारी शुरू कर देती हैं। इन्हीं दिनों में हर साल नई फैशन के परिधान बाजार में आते हैं। इस साल महिलाओं के लिए बाजार में काफ्तान सूट आए हैं। इनकी काफी मांग है।
इसके अलावा परंपरागत परिधानों से हटकर कोर्ड सेट भी युवतियों को काफी लुभा रहे हैं। शहर की कई दुकानों पर डांडिया व करवा चौथ के लिए स्पेशल लहंगे भी आए हैं। करीब एक हजार रुपये से लेकर पांच हजार रुपये तक के लहंगे बाजार में उपलब्ध हैं। इसके साथ इस साल बाजार में लंबे लांचों की कई वैरायटी भी उपलब्ध हैं। महिलाएं इनकी खरीदारी में काफी दिलचस्पी दिखा रही हैं।
इस साल महिलाओं के लिए लंबे लांचों के साथ करवा चौथ व डांडिया स्पेशल ड्रेस अहमदाबाद से आई हैं। फिलहाल आगरा व दिल्ली के बाजारों में बिक रहे काफ्तान सूट की भी मांग अच्छी है।-संजय अग्रवाल, संचालक कपड़ा शोरूम। हम इस साल करवा चौथ व दिवाली के लिए ड्रेस खरीद रहे हैं। इनमें सबसे बेहतर काफ्तान सूट है। इसके साथ ही लंबे लांचे की डिजायन भी बाजार में मिल रही हैं। फिलहाल हमने डांडिया व करवा चौथ के लिए दो ड्रेस खरीदी हैं।-सीमा सिंह, ग्राहक निवासी गोशाला रोड