खबर शहर , UP: कोचिंग संचालक निकला ठग…नौकरी का दिया झांसा, ऐसे की 22.50 लाख की धोखाधड़ी – INA
आगरा में नौकरी का झांसा देकर बेरोजगार युवक को एक कोचिंग संचालक ने ठग लिया। आरोपी सरकारी विभागों में पहचान बताकर युवक से 22.50 लाख रुपये ले लिए। 4 साल बाद भी जब युवक की नौकरी नहीं लगी, इस पर पीड़ित ने अपनी रकम वापस मांगी। इस पर कोचिंग संचालक सहित अन्य उसे धमकी देने लगे। पुलिस के सुनवाई न करने पर पीड़ित ने कोर्ट में गुहार लगाई। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
गांव अंगूठी निवासी अमित सिंह बेरोजगार हैं। उन्होंने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। इसमें उसने बताया कि गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह से उसके अच्छे संबंध थे। वह प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग चलाता था। उन्होंने उससे कोचिंग में पढ़ने की बात की। इस पर धर्मेंद्र सिंह ने उनसे कहा कि यदि वह चाहे तो वो उनकी सरकारी नौकरी लगवा देगा। आरोप है कि वो उसे राजश्री एस्टेट, अमर विहार निवासी रामकुमार सारस्वत और उसकी पत्नी तृप्ति पचौरी से ले जाकर मिलवाया। उन्होंने कई विभागों में जान पहचान बताई। 30 लाख रुपये खर्च करने की कहने लगे। वह तैयार हो गया।
वह उन्हें किस्तों में रकम देने के लिए तैयार हो गया। दिसंबर 2020 से जून 2021 तक उन्हें 22.50 लाख रुपये दिए। आरोपियों ने शैक्षिक प्रमाण पत्र के साथ कोरे कागज पर युवक से हस्ताक्षर करा लिए। 30 जून 2021 तक आरोपी नौकरी का आश्वासन दिया। लेकिन, नौकरी नहीं लगी।
अब जब युवक अपनी रकम वापस मांगा, तो आरोपी रुपये वापस नहीं कर रहे। 4 साल तक वो युवक को भटकाते रहे। अब वो धमकी दे रहे हैं। एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि मामले में साक्ष्य संकलन किया जाएगा। इसके बाद कार्रवाई होगी।