यूपी – UP: बीटेक टॉप किया..साॅफ्टवेयर कंपनी में नौकरी, ऐसे बना साइबर गैंग का सरगना, चार माह में बनाए 4 करोड़ रुपये – INA
आगरा में डिजिटल अरेस्ट गिरोह के मास्टरमाइंड सुहेल ने गुरुग्राम और दिल्ली में कई कंपनी खोल रखी थीं। बेरोजगार युवकों को नाैकरी देने के बाद उनसे साइबर ठगी कराता था। साइबर क्राइम थाना पुलिस की गिरफ्त में आए गिरोह से यह जानकारी हाथ लगी है। आगरा के रेलवे के सेवानिवृत्त मुख्य टिकट अधीक्षक नईम मिर्जा सहित 10 लोगों से 13 अगस्त को डिजिटल अरेस्ट कर 2.70 करोड़ रुपये की ठगी की थी। यह रकम महाराष्ट्र के जिला गोंदिया के महेश शिंदे नामक व्यक्ति के खाते में भेजे थे। पुलिस अब खाते फ्रीज कराने की कवायद में लगी है।