यूपी – रील के चक्कर में गई जान: चलते ऑटो से सिर निकालकर वीडियो बनाने लगा युवक, खंभे से टकराया… मौत – INA

बदायूं के उझानी थाना क्षेत्र में सोमवार की रात मोबाइल से रील बनाते समय ऑटो चालक का सिर हाईवे किनारे बिजली के खंभे से टकरा गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उझानी के सीएचसी में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत से परिवार से कोहराम मच गया। 

मूलरूप से जनपद कन्नौज जिले के गांव गुरसहायगज निवासी घनश्याम (21) पुत्र रतन सिंह तीन वर्षों से उझानी थाना क्षेत्र के गांव जोरापारवाला निवासी अपने मौसा राजवीर के घर रहकर ऑटो चलाने का काम करता था। उसके ऑटो को गांव के ही कुछ युवाओं ने उझानी में चल रही रामलीला देखने के लिए बुक किया था। 

कौन है यूट्यूबर जावेद?: कॉमेडी वीडियो और यूट्यूब पर लाखों फॉलोअर्स; इस घटना से बढ़ गईं मुश्किलें

घनश्याम चार युवकों को ऑटो में बैठाकर सोमवार की रात लगभग 10 बजे उझानी के लिए चल दिया। इंस्टाग्राम पर रील बनाने का शौक रखने वाला ऑटो चालक घनश्याम जैसे ही मथुरा-बरेली हाईवे पर पहुंचा, तो उसने मोबाइल फोन से रील बनानी शुरू कर दी। 


चलते ऑटो में बना रहा था रील 
ऑटो में सवार युवकों ने बताया कि घनश्याम ने एक हाथ में फोन पकड़कर रील बनाने के लिए अपना सिर चलते ऑटो से बाहर निकाल लिया। जैसे ही वह हाईवे पर गांव अब्दुल्लागंज के पास पहुंचा तो उसका सिर हाईवे किनारे लगे बिजली से खंभे से टकरा गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ऑटो भी क्षतिग्रस्त हो गया। उसमें सवार अन्य युवक उसे उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, लेकिन चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। 

सूचना पर उसके मौसा व अन्य लोग भी पहुंच गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद परिजनों को सौंप दिया। कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार सिंह ने बताया कि युवक चलते हुए ऑटो रील बना रहा था। हादसे में उसकी मौत हो गई।


Credit By Amar Ujala

Back to top button